तिल्दा नेवरा सिंधी समाज के द्वारा आज अमर शहीद हेमू कालाणी का 102 वां जन्म दिवस हेमू कालानी चौक पर मनाया गया। इस मौके पर हेमू कलानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उसके शहादत को याद किया गया। भारत को विदेशी शासन से मुक्त करने के लिए जिन वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया उनमें क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कलानी भी थे जो मात्र 19 वर्ष की उम्र में शहीद हो गए थे, हेमू कलानी को याद करते हुए समाजसेवी हीरानंद हर रमानी ने कहा कि हेमू कलानी का जन्म 23 मार्च 1923 को सिंह के शक्कर में हुआ था वे बचपन से ही साहसी द स्कूल जाने के साथ ही वह क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय हो गए थे।

राजेश कोटवानी ने हेमू कॉलोनी की शहादत को याद करते हुए कहा कि वह मात्र 7 वर्ष के थे तभी तिरंगा लेकर अंग्रेजों की बस्ती में चले जाते थे और अपने मित्रों के साथ निर्भीक होकर सभाएं करते थे वह पढ़ाई लिखाई में अच्छे होने के अलावा अच्छे धावक भी थे. ऐसे क्रांति वीर को मैं नमन करता हूं। इस अवसर परपरमानंद बालचंदानी, भीमसेन,सुरेश भागवानी, भोजवानी. खेमचंद वीरानी, राम पंजवानी, धन्ना मल खत्री. राजू भीखवानी कन्हैया जोतवानी, टीकम निहचलानी, किशोर सेतपाल,राजेश जेठवानी,विजय वाधवानी ,विद्यानंद वाधवा,चंद्रपाल खूबवानी. मोहित खूबचंदानी.सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे इस मौके पर शरबत और प्रसाद वितरण भी किया गया.
हेमू कॉलोनी के जन्म दिवस के अवसर पर मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया,और गरीबों को कपड़ा प्रदान किया गया। इस मौके पर पार्षद राजेश कोटवानी युवा नेता आयुष हरिरामानी, पार्षद किरण बाला छाबड़िया, नानक छाबड़िया की कोटवानी गुरमीत गेहानी, उपस्थित थे,

