दुर्ग बिहार दिवस 2025 पर दुर्ग जिले में बिहार स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा देकर भाजपा ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ संगठन प्रभारी नितिन नबीन, स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधि और दुर्ग भिलाई में रहने वाले बिहार के लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम के बाद सीएम साय ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा- “आज बिहार का स्थापना दिवस है. इसके उपलक्ष्य में दुर्ग में बिहार स्नेह मिलन का कार्यक्रम था. संगठन के प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम में शामिल हुए. जिसमें दुर्ग भिलाई के हजारों बिहारी शामिल हुए. जो छत्तीसगढ़ की सेवा कर रहे हैं. सभी को बिहार स्थापना दिवस की बहुत बहुत बधाई.”
छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस मनाने को लेकर कांग्रेस की आपत्ति पर सीएम साय ने कहा कि विरोध करने वाले विरोध करें. लेकिन एक भारत श्रेष्ठ भारत हमारे पीएम मोदी का नारा है. पिछले डेढ़ से 2 साल में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि राज्यों के बीच सामन्जस्य स्थापित हो.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बिहार दिवस मनाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी धर्म और सभी लोगों का सम्मान करती है तो हम इसका स्वागत करते हैं. लेकिन इस दिवस को भारतीय जनता पार्टी अपने प्रभारी नितिन नबीन की चापलूसी करने के लिए मना रही है. इसके साथ ही बिहार में चुनाव होने वाले हैं और चुनाव को देखते हुए यह दिवस मनाया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस मनाने को लेकर कांग्रेस की आपत्ति पर सीएम साय ने कहा कि विरोध करने वाले विरोध करें. लेकिन एक भारत श्रेष्ठ भारत हमारे पीएम मोदी का नारा है. पिछले डेढ़ से 2 साल में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि राज्यों के बीच सामन्जस्य स्थापित हो.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बिहार दिवस मनाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी धर्म और सभी लोगों का सम्मान करती है तो हम इसका स्वागत करते हैं. लेकिन इस दिवस को भारतीय जनता पार्टी अपने प्रभारी नितिन नबीन की चापलूसी करने के लिए मना रही है. इसके साथ ही बिहार में चुनाव होने वाले हैं और चुनाव को देखते हुए यह दिवस मनाया जा रहा है.

