Thursday, January 29, 2026
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट; कम समय में देश प्रदेश की ज्यादा खबरें

सुपरफास्ट; कम समय में देश प्रदेश की ज्यादा खबरें

रायपुर छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है बीजापुर और कांकेर जिलों में ऑपरेशन में 30 नक्सली मारे गए वही बीजापुर में एक जवान की मौत भी हुई है।छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को इस साल दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है ।जब नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ‘नक्सल मुक्त भारत’ ऑपरेशन में इतनी बड़ी संख्या में  नक्सली ढेर हुए है ,,इस कामयाबी के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी  तारीफ की है
31 मार्च की डेडलाइन… 30 नक्सली ढेर,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर बीजेपी छत्तीसगढ़ में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने जा रही है। इसी सिलसिले में आज 21 मार्च को पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित होगी।इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी और नेता मौजूद रहेंगे।

पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज 

यूपी के हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज का प्रोफेसर डॉ रजनीश छात्राओं को अपने घर पर बुलाकर उनके साथ यौन शोषण करता था।छात्राएं प्रोफेसर से मिलने के लिए उनके घर पर चेहरा छिपाकर पहुंचती थीं। छात्राओं को अंदर कमरे में ले जाने के बाद प्रोफेसर उनका यौन शोषण करता था। खुद ही वनडी कॉम एप पर पूरा वीडियो अपने मोबाइल फोन पर कैद करता था। वायरल वीडियो प्रोफेसर की करतूत की गवाहहैं।

फेस ढककर प्रोफेसर के घर पहुंचती थीं छात्राएं

कोंडागांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय में गुरुवार को आग लग गई। घटना में कार्यालय परिसर में खड़ी दो पुरानी एंबुलेंस पूरी तरह से जल गई। प्रथम दृष्टि में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

CMHO कार्यालय में लगी आग

छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में गुरुवार सुबह से जारी दो मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए हैं। पहली मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर और दूसरी कांकेर-नारायणपुर सीमा पर हुई।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए। बीजापुर की मुठभेड़ में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान भी शहीद हुआ है।

छत्तीसगढ़ में दो मुठभेड़, 30 नक्सली मारे गए

रायपुर महापौर मीनल चौबे की मेयर इन काउंसिल हुई पहली बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट, म्युनिसिपल बॉन्ड और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को लेकर चर्चा हुई। इसे सर्वसम्मति से पास भी किया गया।मेयर चौबे ने बताया कि, पहले चरण में नगर निगम लगभग 200 करोड़ का बॉन्ड बेचेगा इसके पैसों से शंकर नगर में कॉमर्शियल कांप्लेक्स और डूमरतराई में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट का निर्माण किया जाएगा।

रायपुर MIC की पहली बैठक..ढेबर कार्यकाल का फैसला पलटा

अंबिकापुर सेंट्रल जेल के उच्च सुरक्षा वार्ड (बैरक) की जांच के दौरान कुख्यात अपराधियों के बैरक से मोबाइल और गांजा मिलने के बाद  जेल प्रबंधन ने 3 प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया है। दुर्ग से आए कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली और सूरजपुर में मां-बेटी की हत्या का आरोपी कुलदीप साहू जेल में बंद है।बैरक के अंदर मोबाइल मिलने सेजेल में  हड़कंप मच गया।

अंबिकापुर सेंट्रल जेल में मिला मोबाइल-गांजा, 3 प्रहरी सस्पेंड

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी से निकाले गए B.Ed सहायक शिक्षक फिर धरने पर हैं। इस बार अभ्यर्थियों ने खून से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लेटर लिखा है। उन्होंने सरकार से समायोजन मांग करते कहा है कि, वे लंबे समय से शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो उन्होंने यह कदम उठाया। 8 मार्च के सहायक शिक्षकों के आंदोलन का दूसरा चरण जारी है।

B.Ed सहायक शिक्षकों का खून से CM को लेटर

रायपुर में HDFC बैंक के एक मैनेजर ने धोखाधड़ी की है। उसने चेक के सहारे फर्जी तरीके से लाखों रुपए उनके खाते से निकालकर अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। आरोपी ने 3 साल में 6 ग्राहकों को अपना शिकार बनाया है। यह पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर में HDFC बैंक के मैनेजर ने की धोखाधड़ी

कवर्धा में बीते दिनों पंडरिया के परसवारा गांव में 6 महिला पंचों की जगह उनके पतियों के द्वरा लिए गए शपथ ग्रहण के मामले ने तुल पकड़ लिया है, और सियासी घमासान तेज हो चुका है. महिला कांग्रेस सहित .पूर्व विधायक ममता चंद्राकर छन्नी साहू सहित कई महिला नेता कलेक्टर के यहां पहुंची. और  ज्ञापन सौंपकर इस मुद्दे पर एक्शन लेने की मांग की .

कवर्धा में पंच पतियों के शपथग्रहण ने पकड़ा तूल, महिला कांग्रेस ने बोला हमला
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments