तिल्दा नेवरा- तिल्दा ब्लाक के मुरा गाव में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक की हंसीए से गला काटकर हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।इस हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

आरोपी मनोज साहू
जानकारी के मुताबिक आरोपी मनोज साहू 21 साल और मृतक रंजीत साहू 42 साल दोनों पड़ोसी हैं और दोनों जेसीबी ड्राइवर है।आज सुबह दोनों को बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया,दोनों एक दूसरे के साथ गाली-गलौज करते घर के पास मारपीट करने लग गए.इसी बीच मनोज साहू घर से हसिया लेकर आया और रंजीत के गले पर पूरी ताकत के साथ वार कर दिया जिससे रंजीत का गला कटगया और खून से लथपथ होकर रंजीत घायल होकर जमीन पर गिर गया ।
लोगों ने जब रंजीत की चीख सुनी तो वे अपने घरों से बाहर आ गए और देखा तो रंजीत के गले से खून की धार निकल रही थी. लोगों ने तत्काल पुलिस को खबर कर दी. जिसके बाद कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई…। लेकिन अत्यधिक खून बह जाने के कारण तब तक रंजीत की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
पुलिस को मनोज ने बताया कि वह जेसीपी चलता है उसके एवज में 17000 रुपए तनख्वाह मिलती है ।इसी बात से रंजीत चिढ़ता था कि उसे कम पेमेंट मिलता है । होली त्यौहार पर मनोज ने नई बाइक खरीदी थी रंजीत ने चढ़कर अचानक उसके सामने उसकी बाइक पर थूक दिया यह बात मनोज को नागवार गुजरी और दोनों के बीच विवाद हो गया गुस्से में आकर मनोज ने रंजीत का हंसी से गला काट कर मौत की नींद सुला दिया।
रंजीत के चार बच्चे हैं, उसपर अपने घर की पूरी जिम्मेदारी थी और घर का भरण पोषण रंजीत हीकरता था।आरोपी मनोज साहू अविवाहित हैं. वह अपने माता-पिता के साथ रहता है । छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद पर हुई इस हत्या के बाद गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से रेंगे हंसिए को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

