रायपुर=छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र होली के बाद आज सोमवार से दोबारा शुरू हो रहा है। इससे पहले 12 मार्च को सदन की कार्यवाही हुई थी, इसके बाद होली अवकाश रहा। आज विधानसभा में डिप्टी सीएम अरुण साव और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के विभागों से जुड़े कई मुद्दों पर सवाल उठेंगे। वहीं 3 विधेयक भी पेश किए जाएंगे।
कांग्रेस विधायक राघवेन्द्र सिंह राज्य में विद्युतीकरण और मरम्मत कार्यों पर हुए खर्च का मुद्दा उठाएंगे, जबकि बीजेपी विधायक रोहित साहू अभनपुर-पांडुका नेशनल हाईवे की खराब क्वालिटी को लेकर सवाल पूछेंगे। इसके अलावा, DMF (जिला खनिज निधि) और जल जीवन मिशन से जुड़े मुद्दे भी सदन में उठाए जाएंगे।
विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने राज्य में धर्मांतरण का मुद्दा उठाएंगे। उनका आरोप है कि प्रदेश में कई NGO विदेशी फंडिंग के जरिए मतांतरण करा रहे हैं। वे इस मामले पर गृहमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे।
इसके अलावा विधायक रामकुमार यादव किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं दिए जाने का मुद्दा ध्यानाकर्षण में उठाएंगे और जल संसाधन मंत्री से जवाब मांगेंगे।
वित्तीय कार्य में कृषि मंत्री रामविचार नेताम और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा 3 विधेयक भी पेश किए जाएंगे। संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप विधायकों के वेतन भत्ते और पेंशन को लेकर विधेयक पेश करेंगे।
24 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों को संबोधित करने आ रही हैं। उनके दौरे की तैयारियों को लेकर भी आज विधानसभा में चर्चा होगी। राष्ट्रपति का यह दौरा छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि वे विधानसभा में विधायकों को सीधे संबोधित करेंगी।
प्रबोधन कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू विधायकों से चर्चा करेंगी। वे विधायकों की जिम्मेदारी, लोकतंत्र में विधानसभा की भूमिका, छत्तीसगढ़ की प्रगति और राज्य के विकास को लेकर अपने विचार साझा करेंगी। इस कार्यक्रम में विधायकों को सदन में काम करने को लेकर राष्ट्रपति अपनी ओर से टिप्स देंगी।