Monday, March 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट. कम समय में देखें छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10...

सुपर फास्ट. कम समय में देखें छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

तिल्दा नेवरा में पुरानी रंजिश को लेकर दो भाइयों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी।पुलिस आरोपी भाइयो  को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।बताया जाता है कि मृतक और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ, फिर चाकू से हमला कर दो भाइयों ने एक योग की हत्या कर दी, मृतक तिल्दा नेवरा थाने का हिस्ट्री शीटर बदमाश था

हिस्ट्री शीटरयुवक की चाकू मारकर हत्या

भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए के जमीन घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है।यहां एक ही जमीन को फर्जी दस्तावेज तैयार कर दो बार बेचा गया।पहले प्लॉटिंग कर इसे अलग-अलग लोगों को बेचा गया और फिर वही जमीन नए फर्जी दस्तावेजों के जरिए दूसरी बार रजिस्ट्री कर दी गई। इस धोखाधड़ी में पांच लोगो के  खिलाफ कोर्ट के आदेश पर सुपेला पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

भिलाई में दो एकड़ से अधिक जमीन का फर्जीवाड़ा

रायपुर: समायोजन की मांग के साथ बर्खास्त किये गये बीएड सहायक शिक्षकों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में रविवार को  प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने रैली निकालकर अपना विरोध प्रकट किया।बर्खास्त शिक्षकों ने यह पूरा प्रदर्शन अनुसूचित जाति शासकीय सेवक विकास संघ के बैनर तले किया। यह रैली नया रायपुर धरना स्थल से मंत्रालय तक पहुंची। यहाँ सुरक्षा में तैनात पुलिकर्मियो ने उन्हें बैरिकेट लगाकर रोक दिया।

बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन

संसद की कार्रवाई के दौरान रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नई ट्रेनों की मांग की है। ये ट्रेनें तेलंगाना, मध्यप्रदेश और राजस्थान के लिए मांगी गई हैं। सांसद अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री से जबलपुर, इंदौर, हैदराबाद, जयपुर की ट्रेन रायपुर से चलाने की मांग की गई है। लेकिन  अभी इसे मंजूरी नहीं मिली है।
रायपुर से MP-राजस्थान के लिए नई ट्रेनों की डिमांड

किसान नेता राकेश टिकैत 4 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ और ओडिशा पहुंचे हैं। रविवार को राजधानी रायपुर में टिकैत ने मीडिया से चर्चा की।राकेश ने भूमि अधिग्रहण को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि पूरे देश में भूमि अधिग्रहण तेजी से हो रहा है। MSP गारंटी कानून को लेकर टिकैत ने कहा कि हमारा मकसद है कि छत्तीसगढ़ के जंगल बचे। जिस जंगल में पेड़ लगाने की बात करते हैं, उस जंगल को काटा जा रहा है।

महासमुंद-धमतरी में किसान पंचायत करेंगे राकेश टिकैत
दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने रविवार को नक्सलियों की डेंजरस प्लानिंग को फेल कर दिया. मालेवाही थाना इलाके में फोर्स ने माओवादियों की आई ई डी ब्लास्ट के मंसूबों पर पानी फेर दिया. समय रहते सुरक्षाबलों के जवानों ने एक आईईडी को बरामद किया और उसे डिफ्यूज कर दिया. इस तरह सिक्योरिटी फोर्स ने बड़ी नक्सल साजिश को नाकाम कर दिया.
दंतेवाड़ा को दहलाने की थी साजिश

मातावैष्णो देवी मंदिरमें दान पिछले पांच सालों में काफी बढ़ा है RTI से पता चला है कि 2020-21 में 63 करोड़ 85 लाख  रुपये दान आये थे, जो 2024-25 जनवरी तक में बढ़कर 171करोड़ .90 लाख रुपये हो गए। सोने और चांदी के चढ़ावे में भी काफी इजाफा हुआ है। श्राइन बोर्ड  के अनुसार, सोने का चढ़ावा 9 किलो से बढ़कर लगभग 28 किलो और चांदी का 753 किलो से बढ़कर लगभग 35 सौ  किलो हो गया है।

माता वैष्णो देवी मंदिर में बंपर दान,

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या से पहले एक-दूसरे को गुलाल लगाया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के संजारी चौकी अंतर्गत एक गांव का है। जहां 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा और 23 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली।

बालोद में होली के दिन प्रेमी जोड़े ने किया आत्महत्या

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने  जशपुर जिले के आगडीह हवाई पट्टी में 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी रायपुर के कैडेट्स से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कैडेट्स के अनुभव सुने और जशपुर में पहली बार शुरू हुए विमान उड़ान प्रशिक्षण को एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि जशपुर अब केवल पर्यटन और प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र नहीं, बल्कि विमानन प्रशिक्षण का नया हब भी बन रहा है।

युवाओं के सपनों को लगे पंख;

मरवाही वन मंडल के अंतर्गत मैकल पर्वत श्रंखला और अमरकंटक के पास स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर के पास जलेश्वर बीट में भयंकर आग लगी हुई है। जंगल की आग काफी तेजी से एक बड़े भूभाग पर फैल रही है। जिससे इस क्षेत्र में प्राकृतिक रूप से मिलने वाली जड़ी बूटियों और वन्यजीवों को भारी नुकसान होने की संभावना है।

मरवाही के जंगलों में लगी आग
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments