तिल्दा नेवरा में पुरानी रंजिश को लेकर दो भाइयों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी।पुलिस आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा कोहका निवासी हितेश वर्मा,अपने चार अन्य साथियों के साथ पास के ग्राम घुलघुल गया था। जहां इनका विवाद गांव में रहने वाले वेद प्रकाश वर्मा,अजय वर्मा के बीच किसी बात को लेकर स्कूल के पास बने गोवर्धन पहाड़ के पास विवाद हो रहा था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। तभी दोनों पक्षों ने एक दूसरे को मारने के लिए चाकू निकाल लिया, इसी दौरान वेद प्रकाश ने हितेश पर चाकू से वार कर दिया। हितेश संभल पाता इसके पहले वेद प्रकाश ने उसके ऊपर एक के बाद एक चाकू से कई बार वार कर दिए। जबकि वेद प्रकाश का दूसरा भाई अजय बांस के डंडे से उसके ऊपर वार करता रहा। वेद प्रकाश और अजय के आक्रोश को देख हितेश के साथ आए बाकी चार लोग वहां से भाग गए..
उधर हितेश के जमीन पर गिरते ही दोनों भाई भी वहां से निकल गए। हितेश को चाकू मारते देख उसकी ममेरी भाभी ने हितेश के भाई हेम प्रकाश को मोबाइल से खबर कर दी, और कुछ ही देर में हेम प्रकाश अपने पिता के साथ मौके पर पहुंच गया, लेकिन तब तक हितेश ठंडा पड़ चुका था।अपने भाई को खून से लथपथ हालत में उसे तत्काल बाइक से तिल्दा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत् घोषित कर दिया।
उधर जब पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो टी आई दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। और आरोपी वेद प्रकाश और अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले आए। बताया जाता है कि मृतक हितेश वर्मा और आरोपियों के बीच इसके पहले भी मारपीट हुई थी। बाद में आपस में समझौता कर लिए। आरोपियों के विरुद्ध भी पुलिस थाना तिल्दा नेवरा में दो -तीन मारपीट के मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि मृतक हितेश तिल्दा नेवरा थाने का हिस्ट्री शीटर बदमाश था। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।