दुर्ग छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसे में भिलाई भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी की तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई .कार में 3 युवक भी सवार थे, सभी की हालत गंभीर ह, ऋचा कौशिक 22 साल को वेंटिलेटर पर है।मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

ऋचा कौशिक होली के दिन कार में 3 युवको के साथ खाना खाने गई थी.. दोपहर को सभी लोग खाना खाकर स्कोडा कार से घर लौट रहे थे। तभी अंजोरा ढाबा के पास अचानक कार से संतुलन बिगड़ गया..लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण चालक कार को नियन्त्रण नही कर पाया और कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछलकर कई बार पलटते हुए सड़क किनारे गिर गई ,जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में ऋचा कौशिक को काफी ज्यादा चोट आने के कारण उसे सीधे रायपुर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ले जाया गया। सिर पर आई गंभीर चोट की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है । बताया जा रहा है की इलाज के दौरान ही ऋचा का ब्रेन काम करना बंद कर दिया और वो कोमा में चली गई। उधर कार सवार ऋचा कौशिक के 3 दोस्तों को भी दुर्ग के आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। तीनों के सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। तीनो की हालत गंभीर बताई जा रही है ,,,
बताया जा रहा है चालक और उसके साथियों ने जमकर शराब पी थी। कार के पास से शराब की बोतलें मिली हैं।हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया है.. हादसे में घायल हुए तिन में से एक क्राइम ASI गुप्तेश्वर यादव के बेटे मयंक यादव शामिल है..दूसरा आयुष यादव पिता परमेश्वर यादव 25 कोहका निवासी है जबकि तीसरा हर्ष यादव 24 साल निवासी कोहका भिलाई का रहने वाला हहैं। सभी का इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है।