बेमेतरा-कवर्धा-छत्तीसगढ़ में 2 अलग-अलग सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। बेमेतरा में सफारी वाहन पलटने से 3 लोगों की जान चली गई वहीं 8 लोग घायल हुए है। मरने वालों में 2 महिला और 1 पुरुष शामिल है। गुरुवार को हादसा कवर्धा-बेमेतरा नेशनल हाईवे स्थित ग्राम सैगोना में हुआ है। इसी तरह बलौदा-बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के बिनौरी मोड़ पर कार और बाइक की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है बाइक सवार शराब के नशे में था। हादसे के बाद कार चालक ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया।
बेमेतरा DSP मनोज तिर्की ने जानकारी दी कि सफारी वाहन में 11 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के थे। होली त्योहार के लिए रायपुर से कबीरधाम अपने घर जा रहे थे। प्रथम दृष्टि में टायर फटने से हादसा की आशंका जताई है। फिलहाल जांच की जा रही है।हादसे में घायलों को जिला अस्पताल में ले जाया गया है। कुछ गंभीर घायलों को रेफर भी किया गया है। जिनकी मौत हुई है उनमें खुशबु वैष्णव, कमल चक्रधारी और साक्षी वैष्णव है। सभी अपने घर थाना पिपरिया के मरका गांव जा रहे थे।
बलौदा-बाजार के पलारी थाना क्षेत्र के बिनौरी मोड़ पर कार और बाइक की टक्कर से 3 की मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम 5 बजे की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे।
पुलिस जांच में सामने आया कि बाइक सवार शराब के नशे में थे। घटनास्थल से टूटी हुई शराब की बोतल भी मिली है। हादसे के बाद कार चालक ने पलारी थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है।
मृतकों में जागेश्वर सेन (35), उनका तीन साल का बेटा और उनके दोस्त नवीन फेकर (30) शामिल हैं। तीनों अमेरा के रहने वाले थे। जागेश्वर सेन अपने ससुराल पलारी आए हुए थे।