Friday, March 14, 2025
Homeखेलहम चैंपियन, जश्न में डूब जाइए... भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता...

हम चैंपियन, जश्न में डूब जाइए… भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

हाइलाइट्स

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया

रोहित की कप्तानी में भारत ने कमाल की गेंदबाजी-बैटिंग करते हुए कीवी टीम को घुटने पर ला दिया

भारत की जीत में गेंदबाजी में कुलदीप और वरुण ने कमाल किया तो बैटिंग में रोहित शर्मा छा गए

खेल डेस्क -भारतीय टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराते हुए न केवल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, बल्कि 12 सालों के सूखे को भी खत्म कर दिया। टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कमाल की बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 251 रनों पर रोक लिया। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के बाद रोहित शर्मा (76) की कप्तानी पारी ने कीवी गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। विराट कोहली फेल रहे तो क्या श्रेयस अय्यर (48), अक्षर पटेल (29), केएल राहुल (33 गेंदों में नाबाद 34 रन) और हार्दिक पंड्या (18) ने कैमियो पारी खेलते हुए भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना दिया। 49वें ओवर की पहली गेंद पर जैसे ही रविंद्र जडेजा (9) बल्ले से विनिंग रन बना पूरा भारत जश्न में डूब गया। रिंग ऑफ फायर के नाम से मशहूर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पठाखों की आवाजों से गूंजने लगा। बता दें कि इससे पहले 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

रोहित शर्मा ने दिया तूफानी आगाज तो गिल रहे थोड़ा स्लो
दुबई की धीमी पिच पर भारतीय टीम ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान शुरुआत अच्छी की। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में छक्का उड़ाते हुए दूसरी गेंद पर टीम और अपना खाता खोला तो शुभमन गिल थोड़े संभलते दिखे। इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 18.4 ओवरों में 105 रनों की साझेदारी की। हालांकि, उपकप्तान शुभमन गिल रफ्तार पकड़ते इससे पहले ही 50 गेंदों में 31 रन बनाकर चलते बने। इस दौरान रोहित ने 41 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की। इसके कुछ ही देर बाद विराट कोहली भी चलते बने। वह सिर्फ एक रन बना सके।

टीम इंडिया को तीसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो रनों की गति बढ़ाने के चक्कर में बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। वह रचिन रविंद्र की गेंद पर शॉट चूके और स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इससे पहले उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में किसी भी कप्तान की ओर से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने 83 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रनों का स्कोर किया। यहां से श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल टीम को 183 रनों तक पहुंचाया।

-

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की थी। रचिन रविंद्र और विल यंग ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। लेकिन इसके बाद वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने भारत की वापसी करवाई। स्पिन गेंदबाजों ने मैच में भारत के लिए 38 ओवर में 144 रन देकर 5 विकेट लिए। इसी से कीवी पारी 251 रनों पर रुक पाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments