रायपुर। देशभर में समरसता की भावना जगाने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का शंखनाद करने साधु-संतों की धर्मसभा रायपुर के रावणभाठा मैदान में हनुमान चालीसा पढ़कर हुई। इस दौरान जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने कहा कि हिंदू कट्टर होगा तो विश्व भर में शांति होगी। हिंदू सभी जीवों की चिंता करता है। भारत में जब तक संत है तब तक कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हिंदुस्तान में कोई छुआछूत नहीं है, गंगा में सभी एक साथ डुबकी लगाते हैं। हम हिंदू थे, हिंदू हैं, हिंदू ही रहेंगे। जर्मनी वाला जर्मन, रूस वाला रूसी, वैसे ही हिंदुस्तान वाला हिंदू नहीं होगा तो कौन होगा। कुंभ में इतने संत आते हैं जितने यहां आए हैं कुंभ जैसा ही नजारा दिखा है। विश्वभर में उपद्रव केवल भारत ही रोक सकता है