छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र में कांग्रेस विधायक ने एक सवाल किया जिसके बाद जमकर ठहाके लगे। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने राजेश मूणत से सवाल किया मूणत जी ये बता दीजिए कि आप मंत्री कब बन रहे हैं? नमस्कार …मै हू नबीला काजी..आप देख रहे है ..vcn टाइम्स
रायपुर-छत्तीसगढ़ विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में मंगलवार को हंसी मजाक का माहौल देखने को मिला। दरअसल, कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी विधायक राजेश मूणत को लेकर ऐसा कमेंट किया जिससे पूरे सदन में जमकर तालियां बजीं। और खूब थके भी लगे .इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाए..। दरअसल, मामला कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के एक सवाल से उठा जिसके बाद सदन में जमकर हंसी मजाक हुआ।
माना जा रहा है की राजेश मूणत को विष्णुदेव साय में कैबिनेट मंत्री बनाए जाएगे इस बात की खूब चर्चा हो रही है ..और ये बात सदन में भी उठी.. हालांकि यह बात सभी ने मजाकिया अंदाज में कही…। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने आंगनबाड़ी को लेकर अपना सवाल किया था। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सवाल के लिए खड़े हुए .चरणदास महंत जैसे ही खड़े हुए राजेश मूणत ने कहा कि क्षमा याचना के साथ आप यहां पर बैठते थे..। वो भी मंत्री थे (उमेश पटेल) तो अगर उस समय आप जनता के वादे पूरे किए होते, और काम किए होते तो यह स्थिति तो नहीं बनती। इस पर महंत ने कहा कि तो फिर आप वहां पर कैसे बैठते..। इधर से उधर कैसे पहुंचते ये कहकर महंत मुस्कुराए,,,।
इसी दौरान कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने पूछ लिया कि मूणत जी ये बता दीजिए कि आप मंत्री कब बन रहे हैं? इतने में सदन में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने कमेंट करते हुए कहा कि 2047 तक। यह बात सुनकर सदन में मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं। विष्णुदेव साय की कैबिनेट में दो विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से ही कैबिनेट विस्तार की अटकलें लग रही हैं लेकिन अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है।