रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे ने 27 फरवरी की देर रात कानून तोड़ा। इसी दिन मां मीनल ने मेयर पद की शपथ ली थी। मेहुल चौबे ने चंगोरा भाटा इलाके में सड़क पर दोस्तों के साथ केक काटा। आतिशबाजी कर जन्मदिन मनाया। जबकि सड़क पर ऐसा करना बैन है।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी। वहीं अब उनके बेटे के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है। मामले में मेहुल चौबे समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इधर कांग्रेस ने भी तंज में CG पुलिस का बर्थडे मनाया और कांग्रेस जिला कार्यालय के बाहर विरोध में पटाखे भी फोड़े। मेयर के बेटे पर देरी से FIR करने और FIR की कॉपी नहीं देने का आरोप लगाया है। चाची हमारी महापौर है के नारे लगाए गए। साथ ही बैनर में लिखा कि, कांग्रेस ने केक काटा तो जेल, महापौर के लड़के को बेल।

इससे कुछ दिन पहले ही हाई कोर्ट ने बीच सड़क पर केक काटने के मामले में सरकार को फटकार लगाई थी। हाई कोर्ट की चेतावनी के बाद शुक्रवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सड़क जाम कर जन्मदिन मनाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
अमिताभ जैन ने एक हाई प्रोफाइल बैठक में अधिकारियों से साफ कहा कि सड़क चलने के लिए है, किसी तरह का इवेंट करने के लिए नहीं। जो भी इस तरह की हरकतों से ट्रैफिक को बाधित करेगा उसके खिलाफ अलग-अलग एक्ट के तहत कार्रवाई करिए।
केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी है। साथ ही ऐसी घटना दोबारा नहीं होने की बात कही है। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नियम सबके लिए बराबर है। पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।
अमिताभ जैन ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति सड़क जाम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़क जाम करने पर एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

