पेंड्रा में पटियाला हाउस के पास बिलासपुर रोड पर टैंकर ने मोपेड को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोपेड पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में एक और महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पेंड्रा- एक मोपेड में 4 लोग हादसे का शिकार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को NIA ने छापेमारी की। नक्सलियों के लिए फंडिंग करने वाले मूलवासी बचाओ मंच (MBM) के नेता रघु मिडियामी को गिरफ्तार किया है। रघु मिडियामी पैसा जुटाकर नक्सलियों तक पहुंचाता था। मामला तर्रेम थाना क्षेत्र के सिलगेर इलाके का है।
NIA की रेड…नक्सल-फंडिंग केस में MBM नेता अरेस्ट
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जंगल से भटक कर जंगली सुअर ने शहर में जमकर उत्पात मचाया। शहरी इलाके में पहुंचने के बाद उसका मुंह डीएफओ बंगला के मेन गेट में फंस गया था। किसी तरह उसका रेस्क्यू किया गया लेकिन ज्यादा चोट के चलते उसकी मौत हो गई।
रायगढ़ की सड़क पर जंगली सुअर का उत्पात
रायपुर में बेटे पर नजर रखकर मां से करीब 21 लाख के सोने और हीरे के गहनों की लूट हुई है। भागते समय लुटेरे CCTV कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने 40 किलोमीटर के दायरे में लगे 1000 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
रायपुर में बेटे पर नजर रखी…मां को बंधक बनाकर लूटा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के 5 लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर ओड़िशा जा रहे थे। तभी ओड़िशा के बरगढ़ रोड पर खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो पीछे से टकरा गई। इससे स्कॉर्पियो में सवार ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ओड़िशा में सड़क हादसा, रायगढ़ के 3 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भूपेश बघेल अपने नए पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार पंजाब दौरे पर पहुंचे।इस दौरे को 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। अमृतसर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
पंजाब दौरे पर पहुंचे पूर्व CM भूपेश बघेल
रायपुर के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के खिलाफ एक कांग्रेस के नेता ने उस पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत करता ने बताया कि 21 फरवरी की रात विकास उपाध्याय ने व्हाट्सऐप मैसेज और कॉल के माध्यम से उसे जान से मारने की धमकी दी है।
रायपुर के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के खिलाफ शिकायत
छत्तीसगढ़ के नागरिक आपूर्ति निगम घोटाले में राज्य के पूर्व एडवोकेट जनरल सतीश चंद्र वर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए अग्रिम जमानत दे दी है। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने सतीश चंद्र वर्मा को राहत देते हुए उन्हें जांच में सहयोग करने का भी निर्देश दिया।
नान घोटाले में छत्तीसगढ़ के पूर्व एडवोकेट जनरल को राहत
नगर निगम बिलासपुर की नव निर्वाचित महापौर पूजा विधानी और पार्षदोंके हुए शपथ ग्रहण समारोह में कुछ ऐसा हुआ कि पूजा विधानी को दोबारा महापौर पद की शपथ लेनी पड़ी जो की लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, पूजा विधानी ने शपथ ग्रहण करने के दौरान भारत की संप्रभुता के बदले भारत की साम्प्रदायिकता पढ़ दिया।
बिलासपुर की मैडम मेयर ने शपथग्रहण के दौरान यह क्या कह दिया?
बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने तीन शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है। इसमें एक शिक्षक तो शराब के नशे में स्कूल आता था। दूसरा शिक्षक लंबे समय से गैरहाजिर चल रहा था। शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम संबलपुर के प्रधान पाठक रोशन सिंह राजपूत को उनके कार्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड किया गया है।
कोई शराब पीकर स्कूल आ रहा.था तो कोई लंबे समय से था गैरहाजिर
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अफगानिस्तान संग उसका मुकाबला बारिश के चलते धुल गया. अफगानी टीम अब भी रेस में बनी हुई है, लेकिन उसका सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव सा है.
बारिश ने बिगाड़ा खेल… चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

