नई दिल्ली-प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई मरने वालो में 9 महिलाएं 5 बच्चे 4 पुरुष,शामिल है हादसे में 20 लोग घायल हुए है जिन्हें अस्पतालों में भरती कराया गया है .प्रयाग राज जाने वालो कि भारी भीड़ जुटी थी,रलवे ने घटना के उच्च स्तरीय जाच के आदेश दे दिए है .वही हादसे में मरने वालो और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है . उधर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद यूपी के सभी रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट कर दिए है ..
हादसे के जश्मदिदो ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़ थी मगर प्लेटफार्म नंबर 12 p13 14 और 15 पर स्थित बद से बदतर हो चुकी थी, रेलवे द्वारा ट्रेनों को ठहरने को लेकर बार-बार प्लेटफार्म बदलने के अनाउंस को लेकर भगदड़ मच गई और ये गंभीर हादसा हो गया जिसमें लोग काल के कपाल में समा गए।
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल व विपक्ष के कई नेताओं ने दुख जताया है. इसी बीच हादसे के शिकार पीड़ितों के लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. जिसके अनुसार मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 1लाख का मुआवजा दिया जाएगा..
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई 18 दुखद मौतों की जो कहानी सामने आई है उसके अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 पर यात्रियों की भारी भीड़ थी, जो प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में चढ़ने का इंतजार कर रहे थे. इसी समय, प्लेटफार्म नंबर 13 पर नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए थे. यह ट्रेन लेट थी और इसे मध्य रात्रि में रवाना करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था, जिसके कारण यात्री प्लेटफार्म पर ही रहे क्योंकि प्लेटफार्म नंबर 14 और 13 एक एक दूसरे से सटे हुए हैं और दोनों प्लेटफार्म पर भीड़ बढ़ती जा रही थी.”इसी बीच स्टेशन पर भगदड़ मच गई हादसे में 18 यात्रियों की दम घुटने से मौत हो गई
अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर कुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ क्षमता से बहुत ज्यादा हो गई थी. ये यात्री प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे. घटना में 12 गंभीर रुप से घायल लोगों का दिल्ली के LNJP अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस दुखद हादसे में मरने वालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में लोगों की मौत पर दुख जताया. वैष्णव ने एक्स पर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई.दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से बहुत दुखी हूं. मेरी प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.. उधर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद यूपी के सभी रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट कर दिए है ..