रायपुर -रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थम नहीं रही है शहर में आए दिन चाकू बाजी की घटनाओं को लेकर लोग काफी दहशत में है। बीती रात खमतराई थाना क्षेत्र में दो गुटों में हुए विवाद के बाद बदमाशो ने दो भाइयो पर चाकू से वार कर दिया। जिसमें एक भाई की मौत हो गई , वहीं एक घायल हो गया ।चाकू बाजी और हुई हत्या के के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
बताया जाता है कि खमतरई इलाका के बदमाश एक जगह बैठकर आपस में शराब पार्टी कर रहे थे इसी दौरान उनके बीच विवाद हो गया उसके बाद ,वहां पर खड़े दो भाइयों से भी वे उलझ गए. बदमाशों ने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया चाकू लगने से एक भाई रवि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे मुकेश के पीठ पर चाकू लगा है, चाकू लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ततकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी इसके बाद खमतराई पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों का कहना है कि पुलिस के पहुंचने के बाद भी बदमाश आपस में विवाद कर ही रहे थे, पुलिस ने विवाद को शांत तो कराया लेकिन बदमाशों को थाने ले जाने की बजाय छोड़ दिया अब पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।