Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़वृषभ और कर्क समेत इन चार राशि वालों को मिलेगा भाग्य का...

वृषभ और कर्क समेत इन चार राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल

आज 9 फ़रवरी का राशिफल

मेष –आज का दिन दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको यदि लंबे समय से समस्या चल रही थी, तो उसमें आपको जीत मिलेगी। आपको बिजनेस के लिए लोगों पर भरोसा करना होगा, लेकिन आप किसी पर अंधा भरोसा ना करें। भाई-बहनों से आपकी कोई खटपट हो सकती है। आपका कोई मित्र आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है। आपको नौकरी में मनमुताबिक काम मिलने से आप उन्हे आसानी से पूरा करके देंगे। आपके बॉस आपसे खुश रहेंगे।
विज्ञापन
वृषभ –आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, वह बेहतर रहेंगे। आपको अपनी अनावश्यक खर्चो को करने से बचना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के सहयोगियों की किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में काम को लेकर कोई समस्या थी, तो आप उसे बातचीत के जरिए दूर करेंगे। परिवार में किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है।
मिथुन –या था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपको अपने कामों को कल पर टालने से बचना होगा। एक साथ आपको कई काम हाथ लगेंगे। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आपको यदि काम को लेकर कोई उलझन चल रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने से आपका मन परेशान रहेगा। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देगी।
कर्क-आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है।  आप अपने कामों से अपने बॉस को खुश रहेंगे। आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से खुशी होगी। आपको अपने धार्मिक कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपकी कुछ नया करने की आदत बढ़िया रहेगी। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है। पार्टनरशिप में आप कोई काम ना करें। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments