Thursday, February 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में VIP-रोड पर रशियन युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा,:नशे में 3 बाइक...

रायपुर में VIP-रोड पर रशियन युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा,:नशे में 3 बाइक सवारों को कार से मारी टक्कर

रायपुर के VIP रोड पर बीती रात रशियन कि एक युवती ने जमकर हंगामा किया नशे में धुत कार सवार युवती ने पहले 3 बाइक सवारों को टक्कर मार दी  जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए हादसे के बाद जब लोगों ने कार को रोका तो  युवती ने हंगामा शुरू कर दिया सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद भी युवती हंगामा मचाटी रही ।

इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने युवती और उसके साथ एक युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। युवती जिस कार में सवार थी उसमें भारत सरकार लिखा हुआ था ,उधर घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

घटना बीती रात करीब साढ़े 12 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि एक तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी है और  कार में भारत सरकार लिखा हुआ है पुलिस ने पता किया तो कार DRI  डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के लोक अभियोजक भावेश आचार्य की थी.. लेकिन वारदात के दौरान कार को उनकी दोस्त  ताशकंद निवासी नोदिरा चला रही थी।

घटना, के दौरान सरकारी वकील और विदेशी युवती शराब के नशे में चूर थे दोनों पब से निकलकर सिगरेट लेने जा रहे थे नोदिरा तेज रफ्तार में कार ड्राइव कर रही थी इस दौरान VIP रोड में उन्होंने एक के बाद एक 3 बाइक को टक्कर मरते आगे बढ़ गई ।

इनमें से एक बाइक पर तीन युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा सवार थे। जो रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार के रहने वाले हैं। ये वीडियो शूटिंग से जुड़ा काम करते हैं। एक्सीडेंट से तीनों बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने कार को रुकवाया गया मौके में तेलीबांधा पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी पहुंच गई। कार से बाहर निकलने के बाद विदेशी युवती ने हंगामा शुरू कर दिया।मौके पर उसका फोन गुम हो गया। जिसके बाद वहां खड़े लोगों पर फोन रखने का आरोप लगाकर मोबाइल मांगने लगी पुलिस उसे लगातार थाने चलने को कहती रही लेकिन नशे की हालत में वहां हंगामा करती रही।

नोदिया रायपुर टूरिस्ट वीजा में आई हुई है । वह रायपुर में कहां रहती है यह नहीं पता चल पाया है तेलीबांधा पुलिस ने युवक-युवती दोनों का मेडिकल कराया है ।तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों पर तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर एक्सीडेंट करने पर मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद इसमें ड्रिंक एंड ड्राइव की धारा भी जोड़ी जाएगी। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। कार को जब्त कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments