Monday, February 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के हेड-कॉन्स्टेबल सहित 6 की मौत;3 की हालत...

महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के हेड-कॉन्स्टेबल सहित 6 की मौत;3 की हालत गंभीर

बलरामपुर:महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 6 लोगों की यूपी में हुए एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई ..। यूपी के सोनभद्र में यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार क्रेटा कार और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर घायल हैं। सभी कार सवार संगम स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे थे।

हादसा रविवार देर शाम वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे-5A पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली इलाके में हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार उछलकर पास के एक मकान में जा घुसी टक्कर के बाद ट्रेलर अनियंतिरत हो गया और चाय पीने उतरे एक ट्रक चालक को भी रौंदता हुआ मकान से टकरा गया और चालक  की भी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, कार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की है इसका नंबर CG 15 EB 4141 है हादसे में घायल प्रधान आरक्षक की पत्नी उषा मिश्रा  की हालत गंभीर है इसके अलावा एक महिला और पुरुष भी घायल है। सभी शवो और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकालकर  हाथीनाला पीआरवी और एम्बुलेंस से अस्पताल में भेजा गया. जहा घायलों का  उपचार चल रहा है ।

हादसे में प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा 45 साल,और उसके बेटे रवि मिश्रा अंबिकापुर कि मौत हो गई है

इसके अलावा ड्राइवर सनाउल्ला खलीफा 40,साल रामानुजगंज,छत्तीसगढ़.ट्रक चालक उमाशंकर पटेल, (40), मदनपुरा, यूपीऔर एक राहगीर की भी गई हो गे है राहगीर कि पहचान नहीं हो पाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments