भिलाई
छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस ने एक कॉलोनी में छापा मार करवाई करते हुए 32 लोगों को हिरासत में लिया है,, इनमें चार लड़कियां भी शामिल है।
पूलिस ने जब इस कॉलोनी में छापा मरने पहुंची तो फ्लैट में एक प्रेमी जोड़ा भी मिला जो नशे की हालत में ब्लेड से अपने हाथ काट रहे थे। माना जा रहा है कि जोड़ों ने नशीली गोलियां या इंजेक्शन का सेवन किया था जिसके कारण दोनों ऐसी हरकत कर रहे थे।
आपको बता दे की तालपुरी परिजात कॉलोनी बीपीएल कार्ड धारियो के लिए बनाई गई है, लेकिन जिनको फ्लैट अलाट किया गया है वे लोग घरो को दूसरों को किराए पर देकर दूसरे जगह हो पर रह रहे हैं…, यहा से पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कॉलोनी में आए दिन सामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है, जो आए दिन हुल्लड़ और और नशे में गाली गलौज करते रहते हैं,
शिकायत मिलने पर दुर्ग एसपी अभिषेक झा ने गलत कार्य करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने पुलिस की 6 अलग-अलग टीमों का गठन कर रविवार सुबह को कॉलोनी में छापा करने के लिए भेजा गया। सुबह 5 बजे पुलिस टीम ने घरों के दरवाजे खटखटाना शुरू किया पुलिस को देखकर प्लेट अंदर सोए व बैठे लोग सहम गए और पूरे कॉलोनी में अफरा,- तफरी मच गई। इस दौरान रूम के अंदर कई लोग गांजा और हुक्का पीते मिले..पुलिस के द्वरा 2000 फ्लैट की चेकिंग की गई इस कालोनी में लोग शाम ढलते ही पहुंच जाते है शराब और दूसरे तरह के नशे में डूबे रहते हैं।
परिजात कॉलोनी सोसाइटी के पदाधिकारीयो का कहना है कि उन्होंने कॉलोनी को सुरक्षित बनाने के लिए यहां दो एंट्री में गेट लगा हुआ है ,यहां बने सभी प्लेट बीपीएल वालों के लिए बनाए गए हैं इसमें केवल 350 लोगों ने ही अपना रजिस्ट्रेशन सोसायटी में कराया है…। पुलिस की कार्रवाई को देख कॉलोनी में रहने वाले लोग काफी खुश हैं।
हालांकि इसके पहले भी पुलिस यहां रेड की कार्रवाई कर चुकी है पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ दिनों तक कॉलोनी में शांति बनी रही लेकिन उसके बाद फिर से सामाजिक तत्वों ने डेरा लगना शुरू कर दिया, शाम होने के बाद यहां नशेड़ियों का जमवाड़ा लगा शुरू हो जाता है ,पुलिस ने बताया अलग-अलग फ्लैट में रह रहे 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है।इसमें 4 लड़कियां शामिल थीं। चारों लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ नशे जैसी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाई गईं हैं। इसके साथ लड़कों के पास से चाकू और चोरी की बाइक जब्त की गई। सभी फ्लैट्स मालिकों को किरायेदारों से वेरिफिकेशन कराने को कहा गया है।