Thursday, January 15, 2026
Homeछत्तीसगढ़गजब का मेयर कैंडिडेट! नॉमिनेशन फार्म लेने 20 हजार रुपये के सिक्के...

गजब का मेयर कैंडिडेट! नॉमिनेशन फार्म लेने 20 हजार रुपये के सिक्के लेकर पहुंचा नगर निगम

जगदलपुर ..जगदलपुर नगर निगम महापौर प्रत्याशी पद के लिए नामांकन फॉम लेने पहंचे एक प्रत्याशी जब सिक्को से भरे वजनी झोले लेकर नगर निगम पहुंचे तो सभी हैरान हो गए.दरअसल नगर निगम  में चुनावी कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियो ने को ये जानकारी नही थी कि झोलों में सिक्के भरे हुए है.और जो व्यक्ति झोले लेकर पहंचा  है . वो महापौर प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म खरीदने आया है ,जब उन्होंने परिचय देकर अपना नाम  रोहित सिंह आर्या बताया और सिक्को से भरे झोलों को टेबल पर रखकर नामांकन फार्म माँगा तो अधिकारी चौक गए और  सिक्को से भरे 20 पैकेट में हजार हजार रुपए के सिक्कों को गिनने में उन्हें लगभग 5 से 6 घंटे लगे। जिसमें अधिकारियों के पसीने छूट गए।

रोहित ने  कि वो जगदलपुर में पब्लिक वॉयस नामक सामाजिक ग्रुप से जुड़े हैं ग्रुप की तरफ से शहर में एक रुपए एक वोट के नाम से मुहिम चलाई थी, जिसमें 25 हजार सिक्के इकट्ठा हुए हैं। रोहित आर्या ने कहा कि जनता के दिए गए एक रुपए के रूप में आशीर्वाद को बदलना नहीं चाहते थे इसलिए उन्हीं सिक्कों को नामांकन फॉम लेने के लिए लाए हैं।

रोहित सिंह आर्या इससे पहले जगदलपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी से विधायक प्रत्याशी के लिए चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार नगरीय निकाय में महापौर प्रत्याशी के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। रोहित का कहना है कि भले ही उन्हें विधानसभा चुनाव में हार मिली थी। लेकिन इस बार महापौर चुनाव जीतने की पूरी तैयारी में हैं। पिछले 2 महीनों से वे सामाजिक ग्रुप ‘पब्लिक वॉइस’ के माध्यम से शहर के 48 वार्डो में ‘एक सिक्का एक वोट’ मुहिम चला रहे थे।

इस मुहिम के तहत वार्डवासियों से मिले सिक्के से उन्होंने नामांकन फार्म खरीदा है रोहित आर्या ने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत वार्डवासियों से मिले ये सिक्के वोट में कन्वर्ट होंगे या नहीं इस पर कुछ कहा नही जा सकता। लेकिन वे अपने जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त है। इधर इन सिक्कों को गिनने में चुनाव अधिकारियों को करीब 5 से 6 घंटे का समय लग गया .तो कैसी लगी vcn टाइम्स कि ये खबर ,,कमेन्ट करे ,,नमस्कार ..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments