Wednesday, February 5, 2025
Homeशिक्षादुर्ग में बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान के लिए पुलिस का सर्च...

दुर्ग में बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान के लिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन, 21 लोगों को हिरासत में लिया

दुर्ग-छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के हथखोज क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया. 200 घरों की तलाशी के दौरान 21 संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पुलिस की 15 से ज्यादा टीमों ने हथखोज के इंडस्ट्रियल एरिया और नई बस्ती में तलाशी ली. पुलिस सभी को बस में भरकर थाने ले गई, जहां पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। मामला भिलाई हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया का है।

SP के निर्देश पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की

एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया. पुलिस की 15 से ज्यादा टीमों ने हथखोज के इंडस्ट्रियल एरिया और नई बस्ती में तलाशी ली.  इसमेंजिला और नगर निगम प्रशासन की भी मदद ली गई.

वहीं आज (शनिवार) सुबह भिलाई के सेक्टर 5 और 6 में पुलिस सर्चिंग कर रही है। 15 से ज्यादा थानों के टीआई और सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने दबिश दी। स्लम इलाकों के साथ लेबर बस्तियों में भी दूसरे राज्यों के अलावा बंगाल के सीमावर्ती इलाकों से काम करने आए लोगों की जांच की जा रही है।

ये भी पता चला है कि सभी संदिग्धों के पास भारत की नागरिकता के कोई सबूत नहीं मिले हैं। इनके पास ना ही कोई दस्तावेज थे और न ही किसी परमिशन या वीजा पर भारत में आए हैं। इसलिए पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पुरानी भिलाई थाने में लाकर सभी पूछताछ कर रही है।

आरोप है कि बांग्लादेश से छिपकर भारत आने वाले रोहिंग्या मुसलमानों को लंबे समय से हथखोज में बसाया जा रहा है। पुराने समय में आए लोगों ने यहां का आधार और राशन कार्ड तक बनवा लिया है। सड़क किनारे पड़ी सरकारी जमीनों पर सैकड़ों की संख्या में घर बना लिए हैं। अपनी आबादी का पूरा वार्ड बसा लिया है।

किराए पर मकान देने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

एएसपी सिटी राठौर ने बताया कि गिरफ्तार संदेहियों से थाने में पूछताछ की गई। इसके बाद जब उनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले तो उनके खिलाफ धारा 128 के तहत मामला दर्ज कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।

साथ ही एएसपी ने कहा कि जिन मकान मालिकों ने बिना वेरिफिकेशन के इन लोगों को मकान किराए पर दिया है, उनके खिलाफ भी धारा 170 के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। अभी कई लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

बता दें कि 10 दिसंबर को गृहमंत्री विजय शर्मा दुर्ग दौरे पर पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने मीडिया में बयान दिया था कि छत्तीसगढ़ के सभी राज्यों में बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें वापस उनके देश भेजा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments