Thursday, November 21, 2024
Homeखेलसंजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतकों ने रच दिया इतिहास... भारत...

संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतकों ने रच दिया इतिहास… भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

खेल डेस्क भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 61 और तीसरा मुकाबला 11 रनों से जीता था. इस तरह टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई है. चौथा मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में हो रहे इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 284 रनों का टारगेट सेट किया.

संजू-तिलक के शतकों से बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा (36) ने ओपनिंग में 73 रनों की पार्टनरशिप की. इसके बाद संजू ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर रिकॉर्ड 93 गेंदों पर नाबाद 210 रनों की साझेदारी कर डाली. संजू सैमसन ने 51 बॉल और तिलकतिलक वर्मा ने 41 गेंदों पर शतक जमाया

संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर 109 रनों की आतिशी पारी खेली. जबकि तिलक ने 47 गेंदों पर 120 रन जड़ दिए. संजू का यह टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक रहा, जो उन्होंने पिछले 5 मैचों में जमाए हैं. दूसरी ओर तिलक वर्मा का यह दूसरा शतक रहा. उन्होंने भी यह दोनों सेंचुरी इसी सीरीज में लगातार लगाई हैं. जबकि अफ्रीकी टीम के लिए एकमात्र विकेट लुथो सिपम्ला ने लिया.

टी20 इतिहास में पहली बार ICC फुल नेशन मेंबर टीमों के बीच में किसी टीम के दो बल्लेबाजों ने एक साथ शतक जमाए हैं. यह इतिहास हो गया है. ओवरऑल इस फॉर्मेट में ऐसा तीसरी बार हुआ है. दूसरा रिकॉर्ड भारतीय टीम ने इस मैच में 1 विकेट पर 283 रन बनाए. यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2 अक्टूबर 2022 को 3 विकेट पर 237 रन बनाए थे.

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (283/1, 20 ओवर)

बल्लेबाज                                                        गेंदबाज                  रन बनाए     विकेट पतन
अभिषेक शर्मा –      कैच- हेनरिक क्लासेन             लुथो सिपम्ला                   36            1-73
भारतीय टीम की नजरे.

सीरीज जीतने पर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारतीय टीम का रिकॉर्ड धांसू है. पिछली 5 सीरीज से भारतीय टीम हारी नहीं है. इस तरह साउथअफ्रीका के खिलाफ अजेय रथ पर सवार भारतीय टीम आज मुकाबला जीतती है, तो 3-1 से सीरीज जीत लेगी.

यदि हार मिलती है, तो सीरीज बराबरी पर रहेगी. ऐसे में भारत का अजेय रथ बरकरार ही रहेगा. बता दें कि टीम इंडिया ने मौजदूा सीरीज का पहला मैच 61 और तीसरा मुकाबला 11 रनों से जीता था. इस तरह टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments