Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़भिलाई स्टील प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव:3 ठेका मजदूर ,...

भिलाई स्टील प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव:3 ठेका मजदूर , बेहोश पड़े मिले, हालत गंभीर

भिलाई स्टील प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां ब्लास्ट फर्नेस-6 के स्टोव नंबर 18 में गैस का रिसाव हो गया। वहां काम कर रहे तीन मजदूर गैस की चपेट में आ गए। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार दोपहर 1.30 बजे हुआ। आनन-फानन में मेडिकल स्टाफ वहां पहुंचा। तीनों मजदूरों को बेहोशी की हालत में मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचाया गया।

घायल मजदूर हरिचरण का बीएसपी पास।
घायल मजदूर हरिचरण का बीएसपी पास।

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

तीनों की हालत गंभीर होने से उन्हें सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर किया गया। तीनों का इलाज वहां जारी है, फिलहाल तीनों मजदूरों की हालत गंभीर है। घटना के बाद बीएसपी प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। अभी तक गैस के रिसाव का कारण पता नहीं चल पाया है। भट्ठी पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

घायल मजदूर मोहन लाल गुप्ता का बीएसपी पास।
घायल मजदूर मोहन लाल गुप्ता का बीएसपी पास।

घायल तीनों मजदूर ठेका श्रमिक

जो मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आए हैं वो सभी ठेका मजदूर हैं। इनकी पहचान मोहम्मद मेराज (36 साल), हरिचरण (47 साल) और मोहन लाल गुप्ता (55 साल) के रूप में हुई है। तीनों दोपहर में लंच करने के बाद वहां पर थोड़ी देर के लिए बैठे थे, तभी गैस के रिसाव हुआ और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। तीनों को आईसीयू में रखा गया है।

घायल मजदूर मो. मेराज खान का बीएसपी पास।
घायल मजदूर मो. मेराज खान का बीएसपी पास।

5 मिनट से ज्यादा रहने पर हो सकती है मौत

जानकारों ने बताया कि जिस गैस का रिसाव हुआ है, उसका नाम कार्बन मोनो ऑक्साइड है। मानक की बात करें तो जनरल इसका PPM मिनिमम 50 प्वाइंट से कम होना चाहिए। जबकि घटना के समय यहां पीपीएम 150 प्वाइंट से ज्यादा था। इतनी मात्रा में कार्बन मोनो ऑक्साइड का निकलना काफी खतरनाक है। यदि कोई व्यक्ति 5 मिनट से ज्यादा देर तक इसकी चपेट में आ जाए तो उसकी मौत हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments