तिल्दा नेवरा बैकुठ रेलवे स्टेशन के आगे 799\30 खम्भे के पास एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार सुबह की है। उसका शव दो हिस्सों में बंट गया। मृतक के पास से एक आई कार्ड मिला है, उसके आधार पर उसकी पहचान सनिल विश्वकर्मा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक सुनील कुमार विश्वकर्मा नेनआ का रहने वाला है वह टंडवा में स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था रोज की तरह बुधवार सुबह घर से अपनी बाइक सीजी 04 सी क्यू 1098 से ड्यूटी पर जाने की बात कह कर घर से निकला था. घर से निकलने के बाद वह ड्यूटी पर ना जाकर रेल लाइन पर आ गया उन्होंने अपनी बाइक को रेल पाटन के किनारे खड़ा कर पटरी में अपने सर को रखकर लेट गया और सामने से आई ट्रेन युवक को दो डीआरडीओ में बताते हुए ऊपर से निकल गई.लोगों ने देखा तो मौके पर पहुंचे तो गार्डन पटरी के बाहर और शरीर पटरी के अंदर पड़ा हुआ था
मृतक के पास मिले आई कार्ड पर सुनील विश्वकर्मा का नाम अंकित है। लोगों ने बताया कि सामने आ रही ट्रेन देख युवक ट्रेन के आगे पटरी पर लेट गया।और देखते ही देखते ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई धड़ और गर्दन के अलग थलग हिस्से पटरी पर पड़े मिले। घटना के बाद ट्रेन के चालक और गार्ड ने स्टेशन मास्टर को जानकारी दी।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस युवक के परिवार से पूछताछ कर रही है। ताकि उसके आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके।