रायपुर: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। रायपुर दक्षिण की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। रायपुर दक्षिण पर 12 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवारों ने किया वोट
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने साढ़े दस बजे अपना वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में जाकर मतदान किया। वोट डालने से पहले आकाश शर्मा ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। किन्नर समाज के लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इसके अलावा अश्विनी नगर से रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और छत्तीसगढ़ी फिल्मों की एक्ट्रेस मोना सेन ने भी वोट डाला। मठपुरेना पोलिंग बूथ पर लंबी कतार देखने को मिली। सुरक्षा के मद्देनजर लगभग पांच सौ जवानों के साथ पांच CRPF कंपनियां तैनात की गई हैं।