रायपुर: दीपावली और छठ पूजा के छत्तीसगढ़ से यूपी बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल छत्तीसगढ़ से यूपी-बिहार जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दीपावली और छठ पूजा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 4 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी. इससे रेल यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंन्फर्म सीट की सुविधा मिलेगी. इन ट्रेनों को रेलवे दो फेरों के लिए चलाएगा. छठ पूजा मनाने के लिए देशभर से लोग बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार जाते हैं.
इन 4 स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
1. 08895 गोंदिया – छपरा छठ पूजा स्पेशल, 02 फेरेके लिए – गोंदिया से 03 और 04 नवंबर 2024
2. 08896 छपरा – गोंदिया छठ पूजा स्पेशल, 02फेरे के लिए – छपरा से 04 और 5 नवंबर 2024
3. 08897 गोंदिया – पटना छठ पूजा स्पेशल, 02फेरे के लिए – गोंदिया से 03 और 04 नवंबर 2024
4. 08898 पटना – गोंदिया छठ पूजा स्पेशल, 02फेरे के लिए – पटना से 04 और 05 नवंबर 2024शामिल है
12 हजार से ज्यादा यात्रियों को मिलेगी कंफर्म टिकट
रेलवे से मिली जानकरी के अनुसार 12,800 यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलेगी. इन ट्रेनों को रेलवे दो फेरों के लिए चलाएगा. दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल ने इस साल 7350 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है.
जानिए कब चलेगी स्पेशल ट्रेनें
गोंदिया छपरा छठ पूजा स्पेशल गोंदिया से 3 और 4 नवंबर, छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल छपरा से 4 और 5 नवंबर, गोंदिया- पटना छठ पूजा स्पेशल गोंदिया से 3 और 4 नवंबर और पटना-गोंदिया छठ पूजा स्पेशलपटना से 4 और 5 नवंबर को चलेंगी. निश्चित तौर पर इसका लाभ रेलयात्रियों को मिलने वाला है.