आज हम आपको हंसाने के लिए टीचर-स्टूडेंट के साथ ही पति- पत्नी का भी जोक लेकर आए हैं। जो फनी होने के साथ ही लोटपोट करने वाला भी है। इस चटपटे चुटकुले और जोक को पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। आइए पढ़ते हैं और खिलखिला कर खूब ठहाके मारते हैं।
पति पत्नी जोक्स
संजू अपना लेसन याद करके नहीं आया
टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किया?
संजू- जी मैम, कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा, लाइट चली गई
टीचर- तो फिर लाइट नहीं आई क्या?
संजू- आई, पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गई
टीचर- अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या?
संजू- आई थी, पर मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि फिर से ना चली जाए!
2.
पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा – काश तुम शक्कर होती,
कभी तो मीठा बोलती…
पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से… जी भर के कूटती…!!!
पत्नी का जवाब सुनकर पति बेहोश!

