Thursday, January 29, 2026
Homeछत्तीसगढ़स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, सात हिरासत में बाजार से सहेलियों के...

स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, सात हिरासत में बाजार से सहेलियों के साथ वापस लौट रही थी पीड़िता

सहेलियों के साथ साप्ताहिक बाजार से घर लौट रही स्कूली छात्रा के साथ तीन अपचारी बालकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। अपचारी बालकों के दोस्तों ने पीड़िता की दो सहेलियों को बलपूर्वक रोक कर रखा था।मामले में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में ले लिया है। इनमें सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन तथा सहयोग करने वाले चार शामिल है पीड़िता व अपचारी सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के है।
  1. मामाला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना का
  2. अपचारी बालकों ने छात्रा से किया दुष्कर्म
  3. पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है।

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र की आठवीं की छात्रा रविवार को अपनी दो हमउम्र सहेलियों के साथ जशपुर जिले में लगने वाले साप्ताहिक बाजार गई थी। शाम को तीनों वापस लौट रहे थे। रास्ते में मोटरसाइकिल सवार तीन अपचारी बालकों ने उन्हें रोक लिया। बहाना बनाकर पीड़िता और उसकी दोनों सहेलियों को सड़क से दूर की ओर ले गए।

अपचारी बालकों ने छात्राओं से शारीरिक संबंध बनाने दबाब बनाया। पीड़िता ने इसका पुरजोर विरोध किया तो अपचारी बालकों ने पीड़िता को पकड़ लिया। इसी बीच अपचारी बालकों के चार दोस्त भी वहां पहुंच गए। दोस्तों ने पीड़िता की दोनों सहेलियों को धमकाया। पीड़िता का बचाव करने से सहेलियों को रोक कर रखा। तीनों अपचारी बालकों ने छात्रा के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।छात्रा के कपड़े भी फाड़ दिए गए थे।

घटना के बाद पीड़ित छात्रा व उसकी सहेलियों को मौके पर छोड़कर सभी भाग निकले थे। रविवार देर रात घर पहुंची पीड़िता ने स्वजन को घटना की जानकारी दी थी। सोमवार शाम सीतापुर पुलिस को घटना से अवगत कराए जाने पर त्वरित कार्रवाई कर छापेमारी शुरू की गई। कुल सात लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

घटना में छह अपचारी बालक और एक आरोपित बालिग
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें से एक बालिग है तथा छह अपचारी बालक है। इस गंभीर मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर उपस्थित सभी को नामजद आरोपित बनाया है। सीतापुर थाना क्षेत्र में शून्य पर अपराध पंजीकृत किया गया है एवं केस डायरी पत्थलगांव थाना पुलिस को भेजी जा रही है। पीड़िता कक्षा आठवीं की और उसकी सहेलियों में एक आठवीं और एक नौवीं की छात्रा है।अपचारी बालकों में से कुछ पीड़िता की सहेलियों के पूर्व परिचित हैं।
थाने में लापता होने की सूचना देने पहुंचे थे स्वजन
रविवार शाम तक पीड़िता के घर नहीं लौटने पर स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की थी। रिश्तेदारों, सहेलियों और परिचितों से संपर्क भी किया था लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर रात को वे रात को सीतापुर थाना भी पहुंचे थे। पीड़िता के लापता हो जाने की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी पंजीकृत कर तलाश शुरू की थी। मध्यरात्रि के बाद पीड़िता बदहवास अपने घर पहुंच पूरे घटना से अवगत कराया था। उसके बाद सीतापुर थाने में रिपोर्ट पंजीकृत कराया गया था।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments