तिल्दा नेवरा: समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम छतौद मे पोला पर्व पारंपरिक तरीके से धूमधाम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर शीतला माता व ठाकुर देव पूजा कर पशुधन की पूजा की गई, त्योहार की तैयारी को लेकर हफ्ते भर पहले से ही बाजार सज चुके थे। बैल की कमी होने के चलते मिट्टी के बैल खरीदने कुम्हार द्वारा मिट्टी के बर्तन पोरा,नंदी बैल खरीदने पहुंचने लगे थे। अंचल के किसान अपने घरों में रहकर बैलों को सजाकर, नहलाकर पूजा-अर्चना किया। बच्चों द्वारा पूजा अर्चना के बाद मिट्टी के बने बैल व बालिका द्वारा पोरा-जाता को लेकर समूह में खेलते नजर आए।

शाम को केदार नाथ वर्मा के मुख्य अतिथय में खेल प्रतियोगिता हुई, जिसमे पैदल चाल,संतुलन खेल, व सभी वर्गों के लिए कबड्डी आदि का शानदार आयोजन किया गया। वही सभी खेलो मे विजेताओं को ग्रामवासी व किशोर नाविक के विशेष सहयोग से पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ललित वर्मा, महेंद्र वर्मा जी व परिवार, बैगा महराज सूरज वस्त्रकार, दाऊलाल, बुधराम बैगा, सेवा समिति ,समस्त ग्रामवासी, माइक मेन टकेश्वर साहू, कमल साहू ,खेल के रेफरी एसडी वैष्णव,अजय साहू ,एके वर्मा,एच एल वर्मा,विजय वर्मा,ब्रम्हादेव वर्मा,डागेश्वर कुमार वर्मा,सालू साहू, टीपी वर्मा , किशोर कुमार नाविक ,भोला प्रसाद बघेल, राजेंद्र खिचरिया,दौलत वर्मा ,शिव साहू,अमित वर्मा, तारण साहू,प्रमोद वैष्णव,गणेश साहू, विशेष योगदान रहा ,

