Thursday, January 29, 2026
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में शराब महंगी, 40 रुपए तक बढ़े दाम:अलग-अलग ब्रांड के क्वार्टर...

छत्तीसगढ़ में शराब महंगी, 40 रुपए तक बढ़े दाम:अलग-अलग ब्रांड के क्वार्टर और बीयर की कीमतें बढ़ी

रायपुर-छत्तीसगढ़ में 6 माह में दूसरी बार शराब के दाम बढ़ाए गए हैं। अलग-अलग ब्रांड के क्वार्टर(पौवा) की कीमत 40 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। जम्मू डीलक्स विस्की के क्वॉर्टर में 40 रुपए का इजाफा किया गया तो सिंबा एडिशन बीयर का रेट 30 रुपए बढ़ गया है।

1 सितंबर से बढ़ी हुई नई दरें लागू कर दी गई हैं। इससे पहले अप्रैल में शराब के दाम बढ़ाए गए थे।

इन शराबों के बढ़े दाम
व्हाइट एंड ब्लू, फ्रंटलाइन, विडंसर, रॉयल पैशन, आपटर डार्क, ऑल सीजन, वाइट रैबिट, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर्स डिलक्स, एसी ब्लैक, डबल ब्लैक के साथ ही जम्मू डिलक्स विस्की के रेट बढ़ गए हैं।

नहीं मिल रही ब्रांडेड शराब
रायपुर जिले के  तिल्दा नेवरा में 2 देशी और विदेशी शराब दुकानें संचालित हो रही हैं। जिसमें दोनों विदेशी शराब दुकानों में शौकीनों को उनके मनपसंद ब्रांड की शराब नहीं मिल पाते हैं। जबकि बार में अधिकतर ब्रांड उपलब्ध होने की बात कही जाती है।

सरकार कर रही परेशान
शराब पीने आए राजू वर्मा के मुताबिक शराब के बोतलों में दाम बढ़ाकर सरकार उन्हें परेशान कर रही है। अब पीने की लत लग चुकी है तो कुछ भी करके पीएंगे।

गरीब आदमी कहां जाएगा
जीवन साहू ,विनोद यादव  का कहना था कि वह हर दिन शराब पीता है। शराब की आदत लग गई है तो हर दिन पीना ही पड़ता है, लेकिन सरकार इस तरह दाम बढ़ाती जाएगी तो रोजी मजदूरी करने वाले कैसे करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments