Friday, January 30, 2026
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर रेलवे जोन की 8 ट्रेनें फिर कैंसिल:17 से 27 सितंबर तक...

बिलासपुर रेलवे जोन की 8 ट्रेनें फिर कैंसिल:17 से 27 सितंबर तक नहीं चलेंगी गाड़ियां

बिलासपुर-इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर बिलासपुर रेलवे जोन में ट्रेनों के कैंसिल करने का सिलसिला नहीं थम रहा है। त्योहारी सीजन में रेलवे ने एक बार फिर से 8 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते इस रूट की ट्रेनों को 17 से 27 सितंबर तक कैंसिल किया गया है।

रेल प्रशासन ने इससे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है। जबकि, रेल यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण गाड़ियां कैंसिल

रेल प्रशासन का दावा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विभिन्न रेलवे जोन में लगातार काम चल रहा है। इसके तहत जबलपुर रेल मंडल के सतना रेलवे स्टेशन में 17 से 26 सितंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। दावा है कि इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों की समयबद्धता और गति में तेजी आएगी। इस काम के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाड़ियां-

  • 18, 20, 23 और 25 सितम्बर को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 19, 21, 24 और 26 सितम्बर को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 19, 22, 24 और 26 सितम्बर को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11753 रीवा- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 18, 21, 23 और 25 सितम्बर को इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11754 इतवारी- रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 17, 19, 20, 24, 26 और 27 सितम्बर को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22174 जबलपुर-चांदा फोर्ड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 17, 19, 20, 24, 26 और 27 सितम्बर को चांदा फोर्ड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22173 चांदा फोर्ड-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 19 सितम्बर को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20827 संतरागाछी जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 18 सितम्बर को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20828 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments