Thursday, January 15, 2026
Homeछत्तीसगढ़शिव डहरिया बोले-बीजेपी ने सीनियर नेताओं को किया साइडलाइन:कहा-डॉ रमन की पूछ-परख...

शिव डहरिया बोले-बीजेपी ने सीनियर नेताओं को किया साइडलाइन:कहा-डॉ रमन की पूछ-परख नहीं, बृजमोहन को हटाया; गुटबाजी चरम पर

रायपुर-कांग्रेस में इन दिनों सिर फुट्टवल की स्थिति वाले बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने भाजपा में गुटबाजी और पार्टी के सीनियर नेताओं को साइड लाइन करने का आरोप लगाया है। डहरिया ने कहा कि भाजपा में प्रदेश के सीनियर नेताओं की पूछ परख नहीं हो रही है।

डहरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कही भी सिर फुट्टवल स्थिति नहीं है बल्कि ये हाल तो बीजेपी में है।

डहरिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के बहुत सारे नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया गया है। रमन सिंह की कहीं पूछ परख ही नहीं है, बृजमोहन अग्रवाल को तो हटा ही दिया। आज बीजेपी में सबसे ज्यादा गुटबाजी की स्थिति है।

कांग्रेस ने हमेश संविधान का किया सम्मान

कांग्रेस की संविधान यात्रा को भाजपा ने तिरंगा यात्रा की कॉपी करने का आरोप लगाया था, इसको लेकर डहरिया ने कहा हमारी पार्टी हमेशा से ही संविधान का सम्मान करती है। कांग्रेस के शासनकाल में चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार हो कभी भी संविधान के खिलाफ जाकर कोई काम नहीं हुआ, लेकिन आज बीजेपी की सरकार में संविधान ही सुरक्षित नहीं है।

पूर्व मंत्री डहरिया ने कहा कि जैसे फैसले केंद्र और राज्य में लिए जा रहे हैं। उसे देखकर ऐसा लगता है कि संविधान के अनुरूप देश का काम नहीं चल रहा है। बीजेपी की सरकार हमेशा से संविधान के खिलाफ काम नहीं करती रहती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments