बी-01 खसरा नक्शा में सुधार के लिएके बदले पटवारी काे लाेकायुक्त पुलिस की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
तिल्दा नेवरा-जमीन के नामांतरण के बदले पटवारी बृजेश तिवारी काे लाेकायुक्त पुलिस की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार योगेन्द्र बघेल निवासी ग्राम नकटी बी-01 खसरा नक्शा में सुधार के लिए तिल्दा तहसील के हल्का-18 के पटवारी को आवेदन दिया था,इसके बदले पटवारी प्रार्थी से में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।इस बात की लोकायुक्त कार्यालय रायपुर में योगेन्द्र ने शिकायत की थी,अधिकारियो के प्लान के तहत उसने पटवारी को पहले 10 हजार दिए,
शिकायत की पुष्टि होने पर टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई।टीम ने योगेन्द्र को रिश्वत की बाकि राशी सोमवार को 20 हजार देकर पटवारी के पास भेजा गया ।पटवारी को रिश्वत की राशि देकर टीम को योगेश ने इशारा किया। टीम ने दबिश देकर पटवारी को रंगे हाथ 20 हजार की रिश्वत के साथ धर दबोचा।

