Wednesday, January 28, 2026
Homeछत्तीसगढ़रजिस्ट्री दफ्तर में 1 करोड़ की गड़बड़ी, अफसर सस्पेंड:पूर्व CM के इलाके...

रजिस्ट्री दफ्तर में 1 करोड़ की गड़बड़ी, अफसर सस्पेंड:पूर्व CM के इलाके समेत रायपुर-धमतरी के डिप्टी रजिस्ट्रार पर एक्शन, दो टीचर भी निलंबित

रायपुर-छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्री कार्यालय में विभागीय जांच के दौरान 1.02 करोड़ रुपए की गड़बड़ी सामने आई है। कुछ अफसर बिल्डर और प्रॉपटी डीलर को फायदा पहुंचा रहे थे। अब सरकार ने रायपुर, धमतरी और पूर्व CM भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के उप पंजीयकों को सस्पेंड कर दिया है। एक दूसरे मामले में बिलासपुर संभाग के दो स्कूल टीचर्स को भी निलंबित किया गया है।

जिन उप पंजीयकों को सस्पेंड किया गया है, उन पर आरोप है कि उन्होंने सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया है। विभागीय मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, ऐसे अफसरों के खिलाफ अभियान चलाकर एक्शन लिया जाएगा।

रायपुर की वरिष्ठ उप पंजीयक मंजूषा मिश्रा, धमतरी के उप पंजीयक सुशील देहरी और पाटन की उप पंजीयक शशिकांता पात्रे को निलंबित किया गया है। इन अफसरों ने गलत तरीके के रजिस्ट्री में शुल्क की छूट देकर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया था।

रायपुर की उप पंजीयक मंजूषा मिश्रा को लेकर आदेश।
रायपुर की उप पंजीयक मंजूषा मिश्रा को लेकर आदेश।

पांच जिलों के पंजीयन कार्यालयों में घपला

प्रदेश के पंजीयन विभाग के सर्तकता प्रकोष्ठ जांच कर रहा है। 18 मामलों में 1.02 करोड़ रुपये की गड़बड़ी मिली है। कुछ उप पंजीयक और जिला पंजीयकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

सतर्कता प्रकोष्ठ ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ और बेमेतरा जिले के पंजीयन कार्यालयों में जांच की। पता चला कि मेन रोड से लगी हुई जमीन में एक ही खसरे को दो दस्तावेजों में गलत सरकारी दर पर रजिस्टर किया गया।

धमतरी के सुशील देहारी पर एक्शन।
धमतरी के सुशील देहारी पर एक्शन।

गाइडलाइन रेट के मुताबिक वैल्यूएशन नहीं किया गया। स्टाम्प शुल्क की छूट का प्रमाण पत्र जिस व्यक्ति के नाम से था, उसके नाम से दस्तावेज का पंजीयन न कर अन्य व्यक्ति के नाम से दस्तावेज का पंजीयन किया गया है।

औद्योगिक जमीन का गलत हिसाब लगाकर रजिस्ट्री करवाई गई है। स्टाम्प शुल्क छूट निजी भूमि के खरीदने पर दिया गया है, लेकिन औद्योगिक यूनिट ने स्टाम्प शुल्क छूट का फायदा भवन, शेड, मशीनरी के लिए ले लिया था।

पाटन की अफसर पर भी एक्शन।
पाटन की अफसर पर भी एक्शन।

इधर टीचर्स पर एक्शन

बिलासपुर के कलेक्टर अविनाश शरण ने मटियारी के संकुल शैक्षिक समन्वयक हरनारायण सिंह गौतम प्राथमिक शाला मटियारी में पदस्थ शिक्षिका शारदा नारवानी और कुमारी मरियम बरवा को निलंबित करने का आदेश दिया है। स्कूल के स्वीपर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी को सेवा से हटा दिया गया है। कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि प्राथमिक शाला मटियारी में स्कूली बच्चों से बर्तन धुलवाए जा रहे हैं। इसी मामले में कार्रवाई हुई है।

कलेक्टर ने मटियारी हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मी नारायण साहू, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा सुनीता ध्रुव और विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक देवी चन्द्राकर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। स्कूल में पोस्टेड प्रधान पाठक प्रताप सत्यर्थी और पांच शिक्षक स्नेह लता भारद्वाज, सुपर्णा टेंगवर, रामलाल यादव, सरोज जायसवाल, सोनू यादव को बिल्हा ब्लॉक के दूसरे स्कूल भेजने को कहा है। जहां टीचर कम हों। मामले की खबर लगते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर को एक्शन लेने कहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments