रायपुर के भाटागांव बस स्टैंड में मध्यप्रदेश के एक व्यापारी से दिनदहाड़े लूट हुई है। बदमाशों ने सुनसान इलाके पर ले जाकर मारपीट की, फिर 90 हजार कैश, मोबाइल और पर्स लेकर भाग गए। उसे धमकी भी दी है कि यदि पुलिस के पास जाएगा, तो उसे गांजा केस में फंसा कर जेल भिजवा देंगे। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
इस मामले में पुलिस पूछताछ और जांच के बहाने घटना के संबंध में डिटेल देने से बच रही है। लेकिन मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, व्यापारी आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से जबलपुर जा रहा था। इसके लिए वह रायपुर पहुंचा था। यहां से झांसी जाकर जबलपुर की बस पकड़नी थी। व्यापारी शनिवार सुबह 8 बजे बस स्टैंड में पहुंचा था। वह झांसी जाने के लिए बस पूछ रहा था।
बताया जा रहा है कि, व्यापारी की बस की टिकट को लेकर कुछ लोगों के साथ बहस हुई। वे जबरन उससे ज्यादा कीमत पर टिकट बेचना चाहते थे। इस विवाद के बाद व्यापारी को कुछ बदमाशों ने घेर लिया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर जमकर मारपीट की। इस दौरान व्यापारी मदद की गुहार लगाते रहा, लेकिन आसपास कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।व्यापारी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि, उसे बदमाशों ने मारपीट करने के बाद धमकी भी दिया। बदमाश उसे पुलिस के पास शिकायत करने पर गांजा केस में फंसा कर जेल भिजवा देने की धमकी भी दी। इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर बस स्टैंड में कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति दिखी है।