Wednesday, November 20, 2024
Homeखेलटीम इंडिया के लिए 'गंभीर' अलर्ट, दूसरा वनडे हारा भारत, 18 साल...

टीम इंडिया के लिए ‘गंभीर’ अलर्ट, दूसरा वनडे हारा भारत, 18 साल में पहली बार श्रीलंका में हार सकता है सीरीज

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 240 रन बनाए थे. उसकी ओर से अविष्का फर्नांडेा और कामिंडु मेंडिस ने एक समान 40-40 रन बनाए. श्रीलंका के स्पिनर जेफ्री वांडरसे ने 6 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया. शिवम दुबे और केएल राहुल तो खाता भी नहीं खोल सके. रोहित शर्मा ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा. भारत ने दूसरा वनडे 32 रन से गंवा दिया.

खेल डेस्क . श्रीलंका के स्पिनर जेफ्री वांडरसे के आगे भारत के स्टार बैटर्स ने घुटने टेक दिए . टीम इंडिया दूसरा वनडे 32  रन से हार गई. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में भारत के साथ 241 रन का लक्ष्य था. टीम इंडिया 42. 2 ओवर में 208 रन पर ही ढेर हो गई. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 64 रन की पारी खेली. पहला वनडे टाई रहा था. मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम 7 अगस्त को खेला जाने वाला तीसरा वनडे अगर जीत भी जाती है तो भी वह सीरीज अपने नाम नहीं कर सकती. वह इसे ड्रॉ जरूर करा सकती है. भारतीय टीम 18 साल में पहली बार श्रीलंका से वनडे सीरीज जीते बिना लौटेगी. दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 2006 में वनडे सीरीज ड्रॉ रही थी. इसके बाद भारत 2008 से श्रीलंका में लगातार वनडे सीरीज जीतते आ रहा था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कैप्टन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की. इसके बाद 133 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. रोहित ने 44 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली जबकि गिल ने 44 गेंदों पर 35 रन बनाए. शिवम दुबे खाता भी नहीं खोल सके जबकि विराट कोहली ने 14 रन बनाए. श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट हुए वहीं केएल राहुल जीरो पर आउट हुए. अक्षर पटेल ने 44 रन बनाए. वॉशिंगटन सुंदरी 40 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें असलंका ने 4 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. अर्शदीप सिंह 3 रन बनाकर रनआउट हुए. श्रीलंका की ओर से भारत के शुरुआती 6 विकेट स्पिनर जेफ्री वांडरसे ने चटकाए. वांडरसे की फिरकी की जाल में भारत के धुरंधर आसानी से फंसते चले गए. श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका ने 3 विकेट चटकाए.

निचले क्रम के बल्लेबाजों के दम श्रीलंका ने 9 विकेट पर 240 रन बनाए
इससे पहले, वॉशिंगटन सुंदर की अगुआई में भारतीय स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंकाई टीम संघर्ष करती दिखी. लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों की बदौलत 9 विकेट पर 240 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. सुंदर ने 10 ओवर में एक मेडन से 30 रन देकर 3 विकेट झटके. कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए. इन दोनों ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने 40 रन, कामिंदु मेंडिस ने 40 रन, दुनिथ वेलालागे ने 39 और कुसल मेंडिस ने 30 रन का योगदान दिया.

श्रीलंकाई टीम 6 विकेट पर 136 रन बनाकर जूझ रही थी
श्रीलंकाई टीम 6 विकेट पर 136 रन बनाकर जूझ रही थी लेकिन पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले वेलालागे और कामिंदु मेंडिस के बीच सातवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी से इस स्कोर तक पहुंची. हालांकि श्रीलंका को पहला झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिया जिन्होंने बेहतरीन इनस्विंगर से फॉर्म में चल रहे पाथुम निसांका को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. फिर अविष्का फर्नांडो (62 गेंद, पांच चौके) और कुसल मेंडिस (42 गेंद, तीन चौके) ने नयी गेंद पर दूसरे विकेट के लिए 74 रन की भागीदारी निभाई.

आखिरी के 5 ओवर में श्रीलंका ने 44 रन बनाए
लेकिन जब दोनों ओर से स्पिनरों ने गेंदबाजी शुरू की तो रन गति धीमी होने लगी. फिर ये दोनों सुंदर का शिकार बने. सदीरा समरविक्रमा इसके बाद अक्षर पटेल (38/1) की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे. चरिथ असालंका ने स्पिनरों का डटकर सामना किया लेकिन बायें हाथ का यह बल्लेबाज सुंदर की गेंद पर सर्कल के अंदर अक्षर पटेल को आसान कैच दे बैठा, इससे लंका का स्कोर छह विकेट पर 136 रन हो गया. एक बार फिर युवा वेलालागे ने संयम से खेलते हुए अक्षर और सिराज पर एक एक छक्का जड़ा. उन्हें कामिंदु के रूप से एक अच्छा जोड़ीदार मिला जिन्हें नौ रन के स्कोर कुलदीप की गेंद पर शिवम दुबे ने जीवनदान दिया था. कुलदीप ने वेलालागे को आउट किया लेकिन कामिंदु ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले जिससे श्रीलंकाई टीम पहले वनडे से बेहतर स्कोर बनाने में सफल रही. पहला वनडे टाई रहा था. अंतिम पांच ओवरों में भारतीय गेंदबाजों के प्रयास संतोषजनक नहीं रहे जिससे श्रीलंका ने 44 महत्वपूर्ण जोड़े.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments