Thursday, November 21, 2024
Homeखेलभारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 43 रन से हराया, रियान...

भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 43 रन से हराया, रियान पराग ने तीन विकेट झटके

खेल डेस्क -तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 213 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर सिमट गई। एक वक्त श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 140 रन था। हालांकि, इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 30 रन बनाने में अगले नौ विकेट गंवा दिए।

श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से रियान पराग ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उन्होंने 20वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटका। इस तरह टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का अगला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

किसी भी कप्तान की परख दबाव में ही होती है और सूर्यकुमार यादव ने परीक्षा में खरे उतरे हैं. सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ ऐसे मुकाम पर रियान पराग को गेंद थमाई, जब उसे जीत के लिए 4 ओवर में 56 रन की जरूरत थी. अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के दो-दो ओवर बाकी थे. हर कोई मान कर चल रहा था कि 17वां ओवर अर्शदीप सिंह लेकर आएंगे. लेकिन सूर्या कुछ और ही सोच रहे थे. उन्होंने जब रियान पराग को यह ओवर थमाया तो हर कोई हैरान रह गया. रियान ने भी निराश नहीं किया और अपने कप्तान को दबाव के उन पलों में विकेट दिला दी, जिसकी टीम इंडिया की सख्त जरूरत थी. भारत ने यह मैच जीता और यह साबित हुआ कि सूर्या टीम की कप्तानी करने को तैयार हैं. यह

मेजबान श्रीलंका ने शनिवार को भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. भारतीय बैटर्स ने धमाकेदार बैटिंग की और 3 विकेट पर 213 रन बनाकर श्रीलंका के प्लान पर पानी फेर दिया. वैसे, भारत की तरह श्रीलंका ने भी बैटिंग में अच्छी शुरुआत की. उसने एक समय 14 ओवर में एक विकेट पर 140 रन बना लिए थे. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका यह मैच जीत लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारत ने आखिरी के 6 ओवर में शानदार वापसी की और श्रीलंका को 19.2 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट कर दिया. भारत ने 43 रन से मैच जीता और 3 मैचों की सरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

निसंका-परेरा ने दिया करारा जवाब
214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ओपनर पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने श्रीलंका को वैसी ही शुरुआत दी, जैसी उसे जरूरत थी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर मे 84 रन की साझेदारी की. इस खतरनाक होती जोड़ी को अर्शदीप सिंह ने तोड़ा. पारी के नौवें ओवर में कुसल मेंडिस ने अर्शदीप की गेंद पर डीप स्क्वेयर लीग में बड़ा छक्का लगाया. उन्होंने अगली गेंद पर भी छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन इस बार गेंद यशस्वी जायसवाल को पार नहीं कर सकी. कुसल मेंडिस ने आउट होने से पहले 27 गेंद पर 45 रन बनाए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments