न सर्वर चल रहा, न विमान उड़ रहे… सर्वर ठप से दुनियाभर में मचा हाहाकार
नई दिल्ली: देश और दुनिया में सर्वर ठप से हाहाकार मच गया है. न सर्वर चल रहा और न विमान उड़ान भर पा रहे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर मुंबई एयरपोर्ट तक चेक-इन सिस्टम में दिक्कत आ रही है. इसकी वजह से फ्लाइट नहीं उड़ पा रही है. यह समस्या भारत समेत कई देशों में है. सर्वर ठप की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.दुनियाभर में तमाम लोगों के Windows सिस्टम पर ब्लू स्क्रीन की दिक्कत आ रही है.
तकनीकी खराबी की वजह से दुनियाभर के एयरपोर्ट पर हाहाकार मच गया है. विमान सेवाएं प्रभावित हो चुकी है. टिकट बुकिंग से लेकर चेक-इन तक नहीं हो पा रहा है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप वीसीएन टाइम्स पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर,
क्यों हो रही है ये दिक्कत?
माइक्रोसॉफ्ट के सर्विस हेल्थ स्टेटस अपडेट के मुताबिक, इस दिक्कत की शुरुआती वजह Azure बैकेंड वर्कलोड के कॉन्फिग्रेशन में किया गया एक बदलाव है, जिसकी वजह से स्टोरेज और कंप्यूटर रिसोर्सेस के बीच बाधा आ रही है और इसकी वजह से कनेक्टिविटी फेलियर की समस्या हुई है. कंपनी का कहना है कि इस दिक्कत की वजह से Microsoft 365 सर्विसेस पर असर पड़ा है.