सनातन धर्म में दान धर्म के कार्यों को बहुत परोपकारी माना गया है इसीलिए लोगपुण्य प्राप्ति के लिए व्रत त्योहार पर दिल खोलकर दान करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूर्यास्त के बाद कुछ चीज दान करना वर्जित है. यह एक गलती आपको दुर्भाग्यशाली बना सकती है.
दूध-सूर्यास्त के बाद दूध का दान करना निषेध माना गया है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु नाराज होते हैं. दुर्भाग्य और दरिद्रता दोनों का ही आगमन होता है.
दही-सूर्यास्त के बाद यदि कोई जातक दही का दान करता है तो. शुक्र देवता नाराज होते हैं. इससे जातक के भौतिक सुखों की कमी होती ही है.
लहसुन-प्याज समुद्र मंथन के बाद जब भगवान विष्णु ने सुदर्शन चक्र से सर्वभानु की गर्दन कटी तो उसके गले से कुछ बूंदे धरती पर गिरी थी.
इन्हीं बूंदो से लहसुन और प्याज का जन्म हुआ.इसीलिए लहसुन- प्याज का संबंध राहु-केतु से है. इसीलिए सूर्यास्त के बाद इससे निर्मित चीजों का दान नहीं करना चाहिए.
हल्दी- गुरुवार के दिन हल्दी का दान निषेध माना गया है. खास तौर से सूर्यास्त के बाद तो ऐसा बिल्कुल भी न करें. ऐसा करने से जातकों की तरक्की रुक जाती है.
धन-धन की देवी माता लक्ष्मी सूर्यास्त के बाद ही जातक के घर में प्रवेश करती है. ऐसे में सूर्यास्त के बाद किसी को धन देना अपने घर से माता लक्ष्मी को विदा करने जैसा है.
[10:02 pm, 30/06/2024] INDAR KOTWANI: सूर्यास्त के बाद भूल कर भी दान न करें यह पांच चीज, रुक जाएगा तरक्की होगी धन हानि