Monday, November 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री साय ने तिल्दा की शिवमहापुराण सेवा समिती को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री साय ने तिल्दा की शिवमहापुराण सेवा समिती को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने तिल्दा नेवरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और समिति के वरिष्ठ महेश अग्रवाल को देखकर बोले,और क्या हाल है महेश बाबू

तिल्दा नेवरा-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अयोध्या से श्रद्धालुओं की सेवा कर लौटे प्रदेश के सभी राम सेवकों का अपने निवास परिसर में स्वागत एवं शॉल श्रीफल भेट कर अभिनंदन किया।छत्तीसगढ़ की 6 समितियों में एक समिति तिल्दा नेवरा की शिवमहापुराण समिती क्र द्वरा अयोध्या में शबरी प्रसादालय के माध्यम से 60 दिनों तक रामभक्तों के लिए निःशुल्क भंडारे का आयोजन किया गया था|

तिल्दा नेवरा की शिवमहापुराण समिती द्वारा,घनश्याम अग्रवाल और महेश अग्रवाल के नेत्रत्व में रामगोपाल मुनका, देवेंद्र अग्रवाल, सूरजनारायण शर्मा,रमेश रिंकू अग्रवाल,कौशल वर्मा आदि अयोध्या जाकर पूरी निष्ठा और लगन के साथ रामभक्तों की सेवा सेवा करते हुए शिवमहापुराण समिती के बेनर तले प्रसादालय में रामभक्तों के लिए निःशुल्क भंडारे का आयोजन किया गया था| इसके आलावा छत्तीसगढ़ की 5 और समितियों के द्वारा  60 दिनों तक रामभक्तों की सेवा कर भंडारा आयोजित किया गया था,

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अयोध्या से श्रद्धालुओं की सेवा कर लौटे प्रदेश के सभी राम सेवकों का अपने निवास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभी समितियों को आमंत्रित किया गया,और सभी समितियों के पदाधिकारियों स्वागत कर  किया और शॉल श्रीफल के साथ श्री रामलला की धातु की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी 6 समिति के सदस्यों के साथ भोजन भी किया। इस दौरान समारोह में  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी सम्मलित हुए और उन्होंने सभी समितियों का उत्साहवर्धन किया, और उनके निःस्वार्थ सेवा भाव की जमकर प्रशंसा की।

सम्मान समारोह में विधायक एवं अयोध्या दर्शन समिती के संयोजक धर्मलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ की सभी समितियों की सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान की बात है। अयोध्या दर्शन समिती की सहसंयोजक एवं भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ प्रभू श्रीराम का ननिहाल है और हम सब अत्यंत ही सौभाग्यशाली हैं की हमे अयोध्या जाकर रामभक्तों की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ।शिव महापुराण सेवा समिती के घनश्याम अग्रवाल और महेश अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी से 24 मार्च तक छत्तीसगढ़ की 6 समितियों ने अयोध्या में लगभग 4 लाख रामभक्तों को तीनो समय का निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया था। इस दौरान अयोध्या दर्शन समिती के सदस्य विधायक संपत अग्रवाल, डॉ ललित मखीजा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, रामलखन पैकरा सहित शिव महापुराण सेवा समिती तिल्दा नेवरा के घनश्याम अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल, रामगोपाल मुनका, देवेंद्र अग्रवाल, सूरजनारायण शर्मा, रमेश रिंकू अग्रवाल, कौशल वर्मा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments