तिल्दा-नेवरा-रायपुर लोकसभा के के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का जीत के बाद पहली बार तिल्दा नेवरा आगमन हुआ। यहां क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के मंत्री टंकराम वर्मा ने तुलसी में स्थित मंत्री कार्यालय के सामने सासद का स्वागत कर उनकी अगवानी करते हुए जनता का आभार व्यक्त करने सांसद के साथ खुली कार में सवार होकर आभार रैली में शामिल हुए। उसके बाद रैली शहर मंडल अध के नेतृत्व में शहर की सीमा से लेकर बीजेपी कार्यालय तक आभार रैली निकाली गई।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ क्षेत्रीय विधायक और मंत्री टंकराम वर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम नारंग वरिष्ठ भाजपा नेता रमन लाल शर्मा,पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल,लोकसभा संयोजक अशोक बजाज,पूर्व विधयाक प्रमोद शर्मा,रैली में शामिल थे।
यह पहला मौका था जब विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा में भाजपा को दोगुना वोट मिले हैं। इसीलिए शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं में भी जोश था और जैसे ही बृजमोहन अग्रवाल का काफिला शहर सीमा एसबीआई बैंक के सामने पहुंचा तो मंडल महेश अग्रवाल अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सांसद का आतिशी स्वागत कर उसे फूल मालाओं से लाद दिया। यहाँ बृजमोहन अग्रवाल को लड्डूओ से तौलागया इस दौरान पुष्प वर्षा की गई,इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष लेमीक्षा गुरु डहरिया, मंडल अध्यक्ष सुरेश वर्मा,भाजपा के युवा नेता विकास कोटवानी,घनश्याम अग्रवाल,दीपक शरमा,यशवंत वर्मा, रमेश रिंकू अग्रवाल. लक्ष्मीचंद नागवानी.यशवंत वर्मा,आदि विशेष रूप से उपस्थित थे. निर्धारित समय से ढाई घंटे लेट से पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल के स्वागत में इतनी जोरदार आतिशबाजी की गई कि उसे सीमा रेखा से आगे बढ़ने में आधे घंटे से भी अधिक का समय लग गया.
यहां से रैली स्टेशन चौक पहुंची. जहां नीलकमल के सामने बृजमोहन व उनके साथ आए अतिथियों का महेश अग्रवाल के मौजूदगी में सामाजिक संगठनों और केशरवानी समाज के द्वारा अभिनंदन कर मिठाइयां बांटी गई. उसके बाद स्टेशन चौक से लेकर गांधी चौक के बीच कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों ने बृजमोहन का जोरदार स्वागत किया..सिंधी समाज के द्वारा अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी के नेतृत्व में स्वागत कर पखर श्रीफल भेंट किया गया.उसके बाद अग्रसेन चौक सुभाष चौक गांधी चौक पर भी बृजमोहन का स्वागत हुआ।
गांधी चौक पर एक सभा हुई. बृजमोहन ने आभार रैली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप तिल्दा नेवरा वासियों का आभार स्नेह रिकार्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज करने से ये बृजमोहन अग्रवाल आप जानता का ऋणी हैं, तिल्दा नेवरा से मेरा पुराना नाता हैं, मेरे लिए कोई नया नहीं हैं, आप लोगों जिस उत्साह से और विश्वास से मुझे जिताया हैं उसे मैं हमेशा बनाये रखूँगा, आप लोगों ने मुझे प्रदेश से ऊपर अब ज्यादा जिम्मेदारी के साथ देश की सेवा के लिए भेजा हैं,मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करेंगे, जानता की मांगो के अनुरूप क्षेत्र का विकास की करेंगे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार, जिला महामंत्री छोटेलाल सोनकर, जिला उपाध्यक्ष राम पंजवानी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष फनेन्द्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष भागबली साहू, सुदेश जैन,सूरज नारायण शर्मा, रवि सेन,नरसिंग वर्मा, प्रेमनाथ वर्मा,आयुष कोटवानी, हिरानंद भोजवानी, सतीश निषाद, कृपारम पटेल, पोषण वर्मा, खूबचंद वर्मा,लुकराम बघेल, विजय ठाकुर, नवीन केसरवानी, मोहन साहू, मनोज साहू, चरण जांगड़े, दिल हरन निषाद, राजेश कोटवानी, राजकुमार गेंदरे, अरुण अग्रवाल, राजेश सेतपाल, जय केसरवानी, रमेश विरानी, राजेंद्र केशरवानी दिनेश पंजवानी, मनहरण वर्मा, टेकराम यादव, अशोक केसरवानी सहित अनेक उपस्थित थे।