तिल्दा नेवरा तिल्दा नगर के ररूहा राम वर्मा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा क्रमांक- 01विद्यालय में उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर कार्यरत श्रीमती संगीता रानी जेहोआश को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिसर स्थित संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा कार्यालय के सभागार में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण- जिला स्तरीय पुरस्कारों में ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया !
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर . पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी अशोक नारायण बंजारा .संभागीय संयुक्त संचालक श्री कुमार एवं अन्य माननीय गण उपस्थित थे । इनके पढाये हुए छात्र आज विभिन्न पदों पर कार्यरत है । विगत 27 वर्षों से शिक्षिका के पद पर कार्यरत श्रीमती जेहोआश मैडम के सम्मानित होने पर स्कूल परिवार एवं शहर वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है.. उधर संगीता रानी ने कहा कि मुझे मिला सम्मान पूरे स्कूल परिवार का है.. सम्मान मिलने से जितनी खुशी मुझे हो रही है उतनी ही खुशी मेरे स्कूल परिवार को भी हुई है