रायपुर के लाल गंगा शॉपिंग मॉल में सोमवार शाम को आग लग गई। करीब 5:30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ। मॉल में मौजूद इलेक्ट्रिक पैनल रूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग पूरे मॉल में फैलने लगी। सभी दुकानों को खाली कराया गया है और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से सभी दुकानों की लाइट भी बंद हुई थी। मॉल में धुआं फैलने के बाद सभी व्यापारियों ने अपनी दुकान को बंद किया और आनन-फानन में बिजली की सप्लाई को भी बंद कर बाहर निकलने लगे। फायर ब्रिगेड के साथ गोल बाजार थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल किसी दुकान में बड़े नुकसान की आशंका नहीं है।
कुछ युवतियों की तबीयत बिगड़ी
पूरे मॉल में धुआं भरने की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन भी हुई। इस दौरान कुछ दुकान में काम करने वाली युवतियों की तबीयत भी बिगड़ी। मॉल में 150 से ज्यादा दुकानें हैं। यह सभी दुकानें मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और चश्में-घड़ी की हैं। इस परिसर में कई बैंक और चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफिस भी हैं।
करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद सावधानी के तौर पर बिजली सप्लाई काटकर कूलिंग का काम किया गया। इस दौरान रेस्क्यू टीम बिना टॉर्च मोबाइल की रोशनी से काम करती दिखी। कैंपस में रेस्क्यू टीम ने धुएं को कम करने के लिए पानी की बौछार की।