रायपुर-बस्तर के IG सुंदरराज पी के पिता का निधन हो गया। वो कोयम्बटूर में परिवार समेत रहते थे। इस दुखद निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने बस्तर IG के गृहग्राम सरवनमपट्टी (कोएम्बतूर, तमिलनाडु) जाकर गृहमंत्री ने परिवार से मुलाकात की। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढाढ़स बंधाया।
विजय शर्मा ने कहा- कि बस्तर IG के रुप में सुंदरराज पी, छत्तीसगढ़ में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं। तमिलनाड़ू दौरे के बाद छत्तीसगढ़ लौटकर गृहमंत्री ने विभागीय अफसरों से भी मुलाकात की।