रायपुर। मंगलवार को गुढिय़ारी में सफाई मित्र कर्मी के साथ हुए मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने से नाराज सफाई मित्र कर्मचारियों ने बुधवार को दलदल सिवनी में वाहनों को खड़ा कर हड़ताल पर चले गए। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से शहर के किसी भी मोहल्ले में कचरा एकत्र करने के लिए एक भी गाड़ी नहीं आया।
बताया जाता हैं कि मंगलवार को मोहित मानू साहू नामक युवक ने सफाई मित्र कर्मचारी आसकरण कोसले के साथ गुढिय़ारी क्षेत्र में किसी बात को लेकर मारपीट कर दिया था। सफाई मित्र कर्मचारी ने अपने सफाई मित्र कर्मियों के साथ मिलकर गुढिय़ारी थाने में मोहित के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था और उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी। लेकिन 24 घंटा बीत जाने के बाद भी मोहित की गिरफ्तार नहीं होने से नाराज सफाई मित्र कर्मियों ने दलदल सिवनी कलेक्शन प्वाइंट में एकत्रित हुए और गाडिय़ोंं को वहीं खड़ी कर हड़ताल पर चले गए। उनकी मांग की थी कि आरोपी को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और कानूनी कार्रवाई करें।
इधर रोजाना की तरह घरों में कचरा एकत्र कर डस्टबिन में रखे कचरा को जब सफाई मित्र कर्मी नहीं आए तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई। बुधवार को शहर के किसी भी मोहल्ले में कचरा एकत्रित नहीं हुआ।