तिल्दा नेवरा-के ससाहोली रेलवे गेट स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर रविवार दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़त हो गई। जिसमें तीन युवको को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में लाया गया है जहा इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक एक युवक ससहोली की ओर से अंडर ब्रिज की तरफ आ रहा था, जिसे शहर की ओर से आ रहे एक अन्य बाइक पर नाबालिक दो किशोर सवार थे दोनों की बाइक आमने सामने टकरा गई । घटना में एक बाइक कला रहे युवक पेर में गंभीर चोटें आई हैं। वही नाबालको को भी गिरने से हाथ पेर नाक में चोट लगी है ।सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर युवक का इलाज चल रहा है।