इंदर कोटवानी
आज मदर्स डे मनाया जा रहा है।ये दिन हर उस महिला को समर्पित है,जो एक बच्चे के लिए मातृत्व की भावना को महसूस करती है।माँ की ममता हर रिश्ते से पहले और ऊपर होती है।मां अपने जिगर के टुकड़े के लिए दुनिया की हर खुशी चाहती है।एक मां ही होती है जो अबोध शिशु के रोने से समझ जाती है कि उसे क्या कहना है।मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। मां एक शिशु को जन्म ही नहीं देती, बल्कि उनका लालन पालन और जीवन संवारती है। मातृत्व का फर्ज निभाते हुए कई बार महिला अपने अस्तित्व को भूल जाती है।वह अपनी पसंद-नापसंद को भूल बच्चे को संभालने और स्नेह देने में व्यस्त हो जाती है। सुबह उसे नींद से जगाने, स्कूल-कॉलेज के लिए तैयार करने, पढ़ाने, खेलने में उसका साथ देने, उसकी सेहत का ख्याल रखने और रात में उसे लोरी गाकर सुलाने तक की जिम्मेदारी को बखूबी निभाती है।
मां को उनके स्नेह,समर्पण और साथ के लिए आज के दिन उन्हें आभार दें और प्यार के दो बोल कह दें। वीसीएन पोर्टल न्यूज़ के द्वारा यहाँ मदर्स डे के शुभकामना संदेश दिये जा रहे हैं,जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरो में रहने वाले बच्चों के आलावा हमे महानगर मुबई .मध्य.प्रदेश के कोतमा साथ अन्य प्रदेशों से बच्चो ने मां प्यार भरा पैगाम भेजे है……
कभी भी मुस्कुराना
बंद न करना मां
जब आप मुस्कुराती हो तो
बहुत प्यारी और सुंदर लगती हो।हैप्पी मदर्स डे मां।
कुंज राजानी.कोतमा म.प्र.
हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन जब भी अपनी मां को देखा
उसके चेहरे कभी थकावट नहीं देखी।हैप्पी मदर्स डे मां।
ध्यान छाबडा तिल्दा
मांग लूं यह मन्नत कि फिर यही जहाँ मिले
फिर तेरी गोद मिले,फिर तू ही मां मिले।
मेरी शरारतों को कुछ यूं धो देती है
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।हैप्पी मदर्स डे मां।
जीविका मूलचंदानी उल्लासनगर मुबई-महाराष्ट्र
जब-जब कागज पर लिखा
मैंने मां का नाम
कलम अदब से बोल उठी
हो गए तुम्हारे चारों धाम।
हैप्पी मदर्स डे
पीहू कोटवानी तिल्दा
मैं कभी कहता नहीं,पर आपको बहुत प्यार करता हूं। मैं आपको इस मौके पर Thank You और I Love You बोलना चाहता हूं। मैं वादा करता हूं मां कि आपका अच्छा बेटा बनकर दिखाऊंगा, ताकि आप मुझपर गर्व कर सकें। आपने जो सपने मेरे लिए देखे हैं, उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा। हैप्पी मदर्स डे मां।
शरद कोटवानी
यदि आप भी मां को मदर्स डे की शुभकामना देना चाहते हैं तो तत्काल शायरी और फोटो व्हाट्सएप पर भेजें