Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, अब तक 12 माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, अब तक 12 माओवादियों के मारे जाने की खबर

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तहत आने वाले गंगालूर थानाक्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामनेआई है.मुठभेड़ खत्म हो गई है। सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। सभी के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है। वहीं मुठभेड़ के दौरान STF और DRG के दो जवान भी घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा, पापाराव समेत बड़े लीडर्स का गंगालूर के पीडिया में जमावड़े की सूचना मिली थी। इसके बाद दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा तीन जिलों से फोर्स ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया था। सुबह से ही DRG, STF CRPF की कोबरा बटालियन समेत फोर्स के 1200 से ज्यादा जवानों ने इलाके को घेर रखा था।

अफसरों के मुताबिक, नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई है। डीआईजी कमलोचन कश्यप ने दैनिक भास्कर को बताया कि, नक्सलियों ने BGL दागा था, उसकी चपेट में एक जवान आया है, जबकि दूसरा जवान IED ब्लास्ट में घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के मारे जाने की संख्या निश्चित नहीं कही जा सकती। अभी टीम लौटी नहीं है, लौटने के बाद कंफर्म होगा।

CM साय ने दी बधाई
CM विष्णुदेव साय ने कहा कि हम नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त हो। डबल इंजन की सरकार है, नक्सलवाद को खत्म करने के लिए हमें केंद्र से पूरा सहयोग मिल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments