Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़वर्मा, चंद्राकर व दम्मानी को जेल, अग्रवाल ईडी के हवाले

वर्मा, चंद्राकर व दम्मानी को जेल, अग्रवाल ईडी के हवाले

रायपुर।

महादेव सट्टा ऐप मामले में EOW ने छत्तीसगढ़ के 29 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है। इनमें दुर्ग के 18, रायपुर में 7, बलौदाबाजार में 2 जगह, रायगढ़ और कांकेर में 1-1 जगहों पर छापा मारा गया। वहीं लंबे समय से फरार कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह यादव को पचमढ़ी में लोकेट कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है।

29 जगह पर छापेमारी में महादेव ऐप से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, हवाला से संबंधित पर्चियां, बैंकों से सबंधित कागजात और अन्य संदेहास्पद दस्तावेज बरामद हुए जिनकी जांच की जा रही है। वहीं महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले के आरोपी निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत हवाला कारोबारी सुनील दम्मानी को 14 मई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

तीनों आरोपियों को EOW की रिमांड पर लेकर ED ने पूछताछ की थी। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को दोनों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था। अमित अग्रवाल की ज्यूडिशियल रिमांड 14 मई तक बढ़ाई गई है।

2 दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर रेड

6 से 7 लोगों की एक टीम बनाई गई है, जिसमें डीएसपी रैंक के अधिकारी भी हैं। EOW की टीम में टाइपराइटर्स भी हैं। दरअसल, पिछले दिनों महादेव सट्टा ऐप के आरोपियों को रिमांड में लेकर EOW के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। इस दौरान जो नाम सामने आए थे उनके घरों और ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है, उनमें से ज्यादातर सराफा कारोबारी, पुलिसकर्मी हैं। वहीं, महादेव सट्टा ऐप के आरोपी निलंबित ASI चंद्र भूषण वर्मा के संतोषी नगर स्थित घर भी टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि 2 दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments